राज एक्सप्रेस। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर आरोप लगाए हैं। आईपीएल के दौरान डेरेन सैमी पर नस्लवाद टिप्पणी की गई थी, जिसके वह शिकार बने, उन्होंने इसे लेकर दुख जताया और वीडियो में कई सारी बातें कही हैं।
उन्हें आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य 'कालू' कहकर पुकारते थे, जब उन्हें पता नहीं था कि इसका असली मतलब क्या होता है। उन्होंने शेयर किए गए वीडियो में कहा कि मैंने विश्व भर में क्रिकेट खेला और मुझे कई लोगों से प्यार मिला, जहां मैंने क्रिकेट खेला, मैंने सभी ड्रेसिंग रूम को अपनाया है। मैं हसन मिन्हाज को सुन रहा था, कि कैसे उनकी संस्कृति के कुछ लोग काले लोगों का जिक्र करते हैं।
मुझे जब कालू शब्द का मतलब पता चला तो मैं गुस्से में था
उन्होंने आगे कहा कि मुझे जब कालू शब्द का मतलब पता चला तो मैं गुस्से में था, मुझे याद आया जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहा था तब मुझे वैसा ही शब्द सुनने को मिला था, जो की अपमानजनक है। मेरी टीम के साथी मुझे इस नाम से पुकारते थे और हंसते भी थे।मुझे लगा कि यह शायद कोई मजाक होगा, जिससे कि टीम में हंसी मजाक का माहौल बने। मुझे उस समय नहीं पता था कि इसका मतलब क्या है, लेकिन जब मुझे कालू शब्द का मतलब पता चला तो मुझे काफी गुस्सा आया।
उन्होंने सभी लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप मुझ जैसे लोगों के खिलाफ हो रहे सामाजिक अन्याय के खिलाफ नहीं बोलेंगे, यह केवल अमेरिका से जुड़ा मसला नहीं है।
आपको बता दें कि अमेरिका में हुई अश्वेत व्यक्ति की मृत्यु के बाद अमेरिका में कड़ा विरोध चल रहा है, जिसके पक्ष में डेरेन सैमी भी नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्होंने आईसीसी और सभी बोर्डो से नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।