विंबलडन में दानिल मेदवेदेव की जीत के साथ वापसी Social Media
खेल

विंबलडन में दानिल मेदवेदेव की जीत के साथ वापसी

रूस के दानिल मेदवेदेव ने मेज़बान ब्रिटेन के आर्थर फेरी को तीन सेट में हराकर बुधवार को अपने पहले विंबलडन खिताब की ओर पहला कदम बढ़ाया।

News Agency

लंदन। रूस के दानिल मेदवेदेव ने मेज़बान ब्रिटेन के आर्थर फेरी को तीन सेट में हराकर बुधवार को अपने पहले विंबलडन खिताब की ओर पहला कदम बढ़ाया। मेदवेदेव ने दो घंटे 11 मिनट चले वर्षाबाधित मुकाबले में फेरी को 7-5, 6-4, 6-3 से मात देकर दूसरे चरण में कदम रखा। विंबलडन में मेदवेदेव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 में आया था, जब वह चौथे चरण में पहुंचे थे। रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध के कारण 2022 में उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला था।

पहले सेट में तीसरी सीड मेदवेदेव दुनिया के 391वें स्थान के खिलाड़ी फेरी के विरुद्ध संघर्ष करते हुए नज़र आये, लेकिन 5-5 की बराबरी पर बारिश ने मुकाबला रोक दिया। बारिश रुकने के बाद मेदवेदेव अलग लय में दिखे। उन्होंने बिना कोई गेम गंवाये पहला सेट जीता और लगभग पूरे नियंत्रण के साथ अगले दोनों सेट भी जीत लिये। मेदवेदेव ने कोर्टसाइड इंटरव्यू में कहा, "मैं काफी घबराया हुआ था, मुझे कल खेलने का मौका नहीं मिला इसलिए वापस आकर बहुत खुश हूं। अच्छे स्वागत के लिये धन्यवाद, विशेषकर एक ब्रिटिश खिलाड़ी आर्थर के खिलाफ।"

अगले चरण में मेदवेदेव का सामना फ्रांस के आद्रियान मनारिनो या हमवतन एलेक्जेंडर शेवचेंको से होगा। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मुझे कैसा स्वागत मिलेगा और यह अविश्वसनीय था। मैं जो हूं उसके लिए मुझे हर जगह पसंद नहीं किया जाता है, लेकिन मैं यहां अपना समय बिताना पसंद करूंगा और मुझे उम्मीद है कि मैं ज्यादा समय बिता सकूंगा।" इसी बीच, यूक्रेन की मार्टा कोस्त्युक ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आठवीं वरीयता प्राप्त मारिया सककारी को 0-6, 7-5, 6-2 से हराकर बड़े उलटफेर को अंजाम दिया।

युद्धग्रसित देश से आने वाली 21 वर्षीय कोस्त्युक पहले सेट में यूनान की मारिया के मज़बूत खेल के खिलाफ एक भी पॉइंट नहीं बना सकीं, लेकिन कड़े संघर्ष के साथ दूसरा सेट जीतने के बाद उन्होंने तीसरा सेट एकतरफा अपने नाम कर लिया। यह मारिया के विरुद्ध कोस्त्युक की पहली जीत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT