राज एक्सप्रेस। आईपीएल बायो-बबल में कोरोना संक्रमित पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में उनकी ऑस्ट्रेलिया वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। हसी फिलहाल चेन्नई में हैं और ठीक होने तक वह यहीं रहेंगे। बायो-बबल में संक्रमित होने के बाद हसी को उपचार के लिए छह मई को एयर एंबुलेंस से चेन्नई पहुंचाया गया था। नौ मई को हुए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अगले दिन 10 मई को हुए टेस्ट में वह फिर से पॉजिटिव पाए गए।
हसी के अलावा आईपीएल 2021 में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोच और कमेंटेटर्स को मालदीव भेजा गया है, जहां अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। ऐसा तभी संभव होगा जब ऑस्ट्रेलियाई सरकार भारत से यात्रा प्रतिबंध हटाती है। वर्तमान में भारत पर 15 मई तक यात्रा प्रतिबंध है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा और टिम सीफर्ट शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। बायो बबल में खिलाडियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चार मई को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।