क्रिकेट : वेस्ट इंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम का टीकाकरण शुरू Social Media
खेल

क्रिकेट : वेस्ट इंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम का टीकाकरण शुरू

क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपनी पुरुष क्रिकेट टीम का टीकाकरण शुरू कर दिया है। टीकाकरण अभियान के तहत वेस्ट इंडीज की टेस्ट टीम के 13 सदस्यों समेत प्रबंधकों ने गुरुवार को वैक्सीन लगवाई।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपनी पुरुष क्रिकेट टीम का टीकाकरण शुरू कर दिया है। टीकाकरण अभियान के तहत वेस्ट इंडीज की टेस्ट टीम के 13 सदस्यों समेत प्रबंधकों ने गुरुवार को वैक्सीन लगवाई। 11 खिलाड़ियों ने पहला डोज लगवाया, जबकि टीम के दो सदस्यों ने दूसरा डोज लगवाया।

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य फिलहाल सेंट लूसिया में बायो-बबल में हैं, जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने गुरुवार को एक बयान में कहा, '' टीम के जितने भी सदस्य थे उन्हें वैक्सीन लग गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से टीकाकरण का काम पूरा हुआ।"

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के मुताबिक काफी सदस्यों ने अपने देश में पहले ही कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी। अब दूसरा डोज वह समर सीजन के दौरान लगवाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था।

सेंट लूसिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारोन बेलमार-जॉर्ज ने खिलाड़ियों के टीकाकरण पर कहा, '' इम्यून सिस्टम का काफी बड़ा महत्व है और यहां पर क्रिकेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण खेल है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन सुरक्षित रूप से हो। यह हम सबके लिए काफी अहम है। हम यहां पर टीमों का स्वागत करते हैं और सफल मैचों के आयोजन की उम्मीद करते हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT