क्रिकेट : तारे और पृथ्वी ने मुंबई को चौथी बार बनाया विजय हजारे चैंपियन Social Media
खेल

क्रिकेट : तारे और पृथ्वी ने मुंबई को चौथी बार बनाया विजय हजारे चैंपियन

आदित्य तारे के पहले लिस्ट ए शतक और कप्तान पृथ्वी शॉ की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। विकेटकीपर आदित्य तारे (नाबाद 118) के पहले लिस्ट ए शतक और कप्तान पृथ्वी शॉ की 73 रन की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने उत्तर प्रदेश को रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में छह विकेट से हराकर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

उत्तर प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक की 158 रन की जबरदस्त शतकीय पारी से 50 ओवर में चार विकेट पर 312 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन मुंबई ने 41.3 ओवर में ही चार विकेट पर 315 रन बनाकर बड़े लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया। मुंबई ने इससे पहले 2003-04, 2006-07 और 2018-19 में यह खिताब जीता था। तारे को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और इस सत्र में चार शतक ठोक चुके पृथ्वी ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए मात्र 39 गेंदों पर 73 रन में 10 चौके और चार छक्के उड़ाए। पृथ्वी की इस पारी ने मुंबई को जीत का ठोस आधार दे दिया। पृथ्वी ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 89 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। पृथ्वी का विकेट 89 और जायसवाल का विकेट 127 के स्कोर पर गिरा।

तारे ने फिर शम्स मुलानी के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी कर मुंबई को जीत के रास्ते पर डाल दिया। मुलानी ने 43 गेंदों पर 36 रन में दो छक्के लगाए। तारे ने फिर शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। दुबे ने 28 गेंदों पर 42 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। तारे ने सरफराज खान के साथ मुंबई को आसान जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने अपनी टीम को खासा निराश किया और बड़ा स्कोर होने के बावजूद वे उसका बचाव नहीं कर पाए। यश दयाल, शिवम मावी, शिवम शर्मा और समीर चौधरी को एक-एक विकेट मिला।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT