क्रिकेट : श्रीलंका जीत से सिर्फ पांच विकेट की दुरी पर Social Media
खेल

क्रिकेट : श्रीलंका जीत से सिर्फ पांच विकेट की दूरी पर

श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 194 रन पर घोषित कर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 437 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने रविवार को चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 48 ओवर में पांच विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं जबकि उसे मैच के पांचवें दिन आज सोमवार को जीत के लिए 260 रन की जरूरत हैं और उसके पांच ही विकेट बाकी हैं। वही बांग्लादेश को इस मैच में बने रहने के लिए एक अच्छी पार्टनरशिप की ज़रूरत होगी।

श्रीलंका की दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 78 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 66 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तेजुल इस्लाम ने 72 रन देकर पांच विकेट झटके। बांग्लादेश की दूसरी पारी में पहली पारी के बांग्लादेश के टॉप स्कोरर (92 रन) तमीम इकबाल ने 24, सैफ हसन ने 34, नजमुल हुसैन शान्तो ने 26, कप्तान मोमिनुल हक ने 32 और मुशफिकुर रहीम ने 40 रन बनाए। स्टंप्स के समय लिटन दास 14 और मेहदी हसन चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका की तरफ से रमेश मेंडिस ने 86 रन पर तीन विकेट और प्रवीण जयविक्रमा ने 58 रन पर दो विकेट लिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT