राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी होने वाली है। यह वापसी 18 जुलाई से 3T टूर्नामेंट के जरिए होगी। इस आयोजन में दक्षिण अफ्रीका के 24 बड़े खिलाड़ियों की तीन-तीन टीमें बनाई जाएंगी। तीनों टीमें मिल कर एक साथ मैच खेलेंगी। इस आयोजन को इससे पहले 27 जून को आयोजित किया जा रहा था, लेकिन महामारी के चलते इस आयोजन को मंजूरी नहीं मिली थी, जिसके कारण इसे स्थगित किया गया था।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने किया यह ऐलान
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा आज घोषित किया गया कि 18 जुलाई से यह आयोजन रखा गया है। इस आयोजन को पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिन के दिन रखा गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने बयान देते हुए कहा कि, इस मैच को कराने के लिए नेल्सन मंडेला दिवस से बेहतर अवसर नहीं हो सकता, क्योंकि इसका मुख्य मकसद कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित हो रहे लोगों की मदद करने के लिए धन एकत्रित करना है।
महामारी के बाद पहला आयोजन होगा
महामारी के बाद दक्षिण अफ्रीका में कोई भी खेल आयोजन संपन्न नहीं कराया गया है। इसी बीच यह 3T क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है, जिस को सेंचुरियन में रखा गया है, जिसमें दर्शकों की मौजूदगी नहीं होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि 3T आयोजन तीन टीमों के बीच खेला जाएगा, लेकिन मैच एक ही होगा और 18-18 ओवरों के दो हाफ रखे जाएंगे, हर टीम को 12 ओवर खेलने की अनुमति होगी, जो 6-6 ओवरों में विभाजित होंगे, 6-6 ओवर अलग-अलग टीमें फेक सकेंगी।
दक्षिण अफ्रीका के बड़े खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा
इस आयोजन में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक, एबी डिविलियर्स और कैगिसो रबाडा भी हिस्सा लेंगे। इन तीनों को टीमों की कप्तानी दी गई है।
आपको बता दें इस आयोजन से पहले दक्षिण अफ्रीकी 3T आयोजन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।
कुछ दिन पूर्व ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति भी दी गई थी। लंबे समय बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मैदान पर उतरते दिखेंगे। यह आयोजन चैरिटी के लिए किया जा रहा है। घरेलू क्रिकेट शुरू होने से पहले इस आयोजन के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह घरेलू क्रिकेट तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की जा सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।