राज एक्सप्रेस। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की नाबाद 185 रन की तूफानी पारी से मुंबई ने सौराष्ट्र को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में पालम मैदान में नौ विकेट से पीट कर विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सौराष्ट्र ने समर्थ व्यास के नाबाद 90 रन की बेहतरीन पारी से 50 ओवर में पांच विकेट पर 284 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन पृथ्वी के जबरदस्त प्रदर्शन ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। मुंबई ने 41.5 ओवर में एक विकेट पर 285 रन बना कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। पृथ्वी ने मात्र 123 गेंदों पर 21 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 185 रन की जबरदस्त पारी खेली। पृथ्वी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
पृथ्वी ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 34.5 ओवर में 238 रन की बड़ी साझेदारी कर मुंबई की जीत का आधार रख दिया। उन्होंने फिर आदित्य तारे के साथ मिलकर मुंबई को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। जायसवाल ने 104 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए, जबकि तारे 24 गेंदों में दो चौकों के सहारे 20 रन बना कर नाबाद रहे।
सौराष्ट्र का कोई भी गेंदबाज पृथ्वी पर असर नहीं छोड़ पाया। मुंबई की पारी का गिरा एकमात्र विकेट कप्तान जयदेव उनादकट के हिस्से में गया। उनादकट ने आठ ओवर में 52 रन देकर जायसवाल का विकेट लिया। इससे पहले सौराष्ट्र की पारी में समर्थ व्यास ने नाबाद 90 और चिराग जानी ने नाबाद 53 रन बनाए। व्यास ने 71 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाए, जबकि जानी ने 38 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। विश्वराज जडेजा ने 69 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 53, स्नेल पटेल 43 गेंदों में 30 और ए बरोट ने 49 गेंदों में 37 रन बनाए। मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने 51 रन पर दो विकेट लिए।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।