हाइलाइट्स :
काउंटी क्रिकेट के कैच के बारे में जानेंगे तो होगा अचरज
बल्लेबाज के साथ खुद फील्डर्स रह गए हैरान
खास कैच को नाम भी दिया गया कुछ खास
कैचों के खास प्रचलित तरीकों और इस खास कैच के बारे में जानें हमारे साथ
राज एक्सप्रेस। क्रिकेट के खेल में रिले कैच, आकर्षक डाइविंग लगाकर पकड़े गए कैचों के बारे में तो आपने बहुत कुछ सुना-देखा होगा, लेकिन काउंटी मैच में एक कैच की अपील के कारण बल्लेबाज और अंपायर्स परेशान हो गए। खुद फील्डर्स भी इस अनोखे कैच (Unique Catches) को देख हैरान हुए। अपील के कारण क्रिकेट फैंस को क्रिकेट रूल बुक इसलिए चेक करना पड़ी कि, क्या यह लीगल कैच था?
कैचों से जुड़े कुछ प्रचलित नियम :
इस खास कैच के बारे में जानने से पहले हम नज़र डाल लेते हैं उन नियमों की जिसमें किसी कैच को अंपायर्स और क्रिकेट रूल बुक में लीगल माना जाता है। आम तौर पर किसी बल्लेबाज के बल्ले से टकराई गेंद को जमीन से लगने के पहले कोई फील्डर पकड़ लेता है तो उसे जायज तौर पर कैच माना जाता है। ऐसी स्थिति में अंपायर्स बल्लेबाज को आउट करने का फैसला देते हैं।
गेंद बल्ले से टकराकर सीधे न पहुंचे :
ऐसे में गेंद बल्ले या पैड से टकराने के बाद बगैर जमीन को छुए यदि फील्डर ने कैच की है तो भी बल्लेबाज को आउट करार देने का नियम है।
बस नो बॉल न हो :
यदि गेंद बल्लेबाज की कलाई के निचले हिस्से से टकराकर फील्डर्स द्वारा कैच कर ली जाए तो बैट्समैन को आउट माना जाएगा। बशर्ते अंपायर की नज़र में गेंद नो बॉल न हो, क्योंकि नो बॉल पर नॉट आउट का नियम रूल बुक में दर्ज है।
कॉट एंड बोल्ड :
यदि गेंदबाज अपनी ही गेंद पर किसी बल्लेबाज का कैच पकड़ ले तो भी बैट्समैन आउट हो जाता है। इस कैच को कॉट एंड बोल्ड बोला जाता है।
कॉट बिहाइंड :
बल्लेबाज का कैच यदि विकेट कीपर स्टंप्स के पीछे पकड़े तो इस कैच को कॉट बिहाइंड पुकारा जाता है।
पैड में फंस जाए गेंद :
यदि गेंद बल्लेबाज के पैड में फंस जाती है और एक फील्डर उसे निकालकर कैच का दावा करे तो अंपायर को बल्लेबाज को "नॉट आउट" देना होगा क्योंकि गेंद इस दशा में “डेड बॉल" मानी जाती है।
रिले कैच :
रिले कैच तो आपने देखे-सुने होंगे। इन कैचों को कई फील्डर्स ने मिलकर पकड़ा। यानी गैंद बल्लेबाज के बल्ले से टकराने के बाद कैच किए जाने के पहले दो या अधिक खिलाड़ियों के हाथों से होकर गुजरी। आजकल फटाफट क्रिकेट में बाउंड्री पर दो खिलाड़ियों के सहयोग से पकड़े गए कैचों को आपने जरूर देखा होगा।
क्रेडिट का पेंच :
इसका एक रोचक उदाहरण ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम दर्ज है जिसमें बल्ले से गेंद टकराकर स्लिप में खड़े खिलाड़ियों के हाथों से टकराकर आखिरकार जमीन छूने से पहले पकड़ ली गई। हालांकि इस कैच में यह पता लगाने में अंपायर्स को समस्या हुई कि कैच पकड़ने का श्रेय सभी खिलाड़ियों में से किसको दिया जाए तो ऐसे में आखिर में कैच पकड़ने वाले को ही कैच पकड़ने का क्रेडिट मिला।
अनोखा काउंटी क्रिकेट मैच :
बात करते हैं उस खास मैच की जो बाद में पॉकेट कैच के नाम से मशहूर हुआ। साल 2009 में काउंटी मैच के दौरान यह मैच क्रिकेट जगत के लिए कौतूहल का विषय बना। एजबैस्टन में खेले गए प्रथम श्रेणी काउंटी मैच के तीसरे दिन यह कैच सामने आया। दरअसल ससेक्स के बल्लेबाज एड जॉयस के बल्ले से टकराकर गेंद वार्विकशायर के खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट के ट्राउज़र के दाएं ओर की पॉकेट में जा घुसी।
फिर उसके बाद :
खिलाड़ियों ने एड जॉयस को कैच आउट करने की अपील की तो क्रिकेट नियमों की पड़ताल शुरू हुई। बताया गया कि क्रिकेट के नियम 32 के मुताबिक यदि गेंद एक्सीडेंटली खिलाड़ियों के कपड़ों में समाती है तो इसे सही कैच माना जाएगा।
टोपी नहीं चलेगी :
हालांकि, यदि कोई खिलाड़ी अपनी टोपी के जरिए गेंद को जानबूझकर फंसाने के बाद कैच की अपील करता है तो ऐसा करना नियम के खिलाफ माना जाएगा। और फील्डिंग टीम पर पैनाल्टी रन का जुर्माना लग सकता है जबकि बल्लेबाज नॉट आउट करार दिया जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।