राज एक्सप्रेस। ओपनर मार्टिन गुप्तिल की 71 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद 15.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 143 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। गुप्तिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और न्यूज़ीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। गुप्तिल ने 46 गेंदों पर 71 रन की विस्फोटक पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में कप्तान आरोन फिंच ने 36, विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 44 और मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सोढी ने 24 रन पर तीन विकेट, टिम सऊदी ने 38 रन पर दो विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन पर दो विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड के लिए गुप्तिल के 71 रन के अलावा डेवोन कॉन्वे ने 36 और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 34 रन बनाये।गुप्तिल और कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया का न्यूज़ीलैंड दौरा :
पहला T20 मुकाबला न्यूज़ीलैंड ने 53 रनो से जीता
दूसरा T20 मुकाबला न्यूज़ीलैंड ने 4 रनो से जीता
तीसरा T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 64 रनो से जीता
चौथा T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 50 रनो से जीता
पांचवा T20 मुकाबला न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट से जीता
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।