राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां रविवार को दूसरे वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तानी लेग स्पिनर शादाब खान मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे और आगामी जिम्बाब्वे के दौरे से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि शादाब को ठीक होने के लिए चार सप्ताह का समय लगेगा, इसलिए उन्हें मौजूदा दक्षिण अफ्रीका और आगामी जिम्बाब्वे दौरे में अनुप्लब्ध रखने का फैसला लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए शादाब के बाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी।
पीसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा,''मैच के बाद किए गए एक्स-रे में उनके अंगूठे में एक इंट्रा आर्टिकुलर कम्युनिकेटेड फ्रैक्चर का पता चला है। इसके अलावा न तो एंगुलेशन है और न ही अन्य कुछ। चोट का इलाज परंपरागत तरीके से किया जाएगा और शादाब चार सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल की शुरुआत में शादाब को जांघ में चोट लगी थी, जिसने उन्हें न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर कर दिया था। शादाब मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे में दोनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा थे, हालांकि श्रृंखला के पहले दो वनडे मुकाबलों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए, लेकिन पहले और दूसरे मुकाबले में क्रमश: 33 और 13 रन बना कर उन्होंने बल्ले से योगदान दिया था।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।