क्रिकेट : इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम Social Media
खेल

क्रिकेट : इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जून - जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रिस्टल में एक टेस्ट मैच खेलने के अलावा तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जून - जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रिस्टल में एक टेस्ट मैच खेलने के अलावा तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। टेस्ट मैच ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में 16-19 जून तक खेला जाएगा और इसके साथ इंग्लैंड की टीम के गर्मियों के सत्र की शुरुआत होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इसी साल महिला टीम के टेस्ट मैच की पुष्टि की थी लेकिन मेजबान बोर्ड ने इसकी तारीख और स्थल की घोषणा मंगलवार को की।

भारतीय महिला टीम 2014 के बाद पहली टेस्ट क्रिकेट खेलेगी जबकि इंग्लैंड ने पिछला टेस्ट 2019 में एशेज श्रृंखला के दौरान खेला था। एकमात्र टेस्ट के बाद तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। दौरे का अंत 15 जुलाई को चेम्सफोर्ड में होगा। घरेलू कार्यक्रम की घोषणा के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, हम गर्मियों के व्यस्त सत्र को लेकर उत्सुक हैं, यह इंग्लैंड की महिला टीम के लिए महत्वपूर्ण साल होगा और हम भारत तथा न्यूजीलैंड की मेजबानी को लेकर उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, दो अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के बीच में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जाएगा जबकि गर्मियों में राशेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी और नए क्षेत्रीय टी20 टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा। भारत के खिलाफ श्रृंखलाओं के बाद द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसके बाद इंग्लैंड की महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम :

16 से 19 जून : टेस्ट मैच, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड

27 जून : पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड

30 जून : दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन

3 जुलाई : तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, न्यू रोड, वॉरसेस्टर

9 जुलाई : पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, द काउंटी ग्राउंड, नार्थम्पटन

11 जुलाई : दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, द फर्स्ट सेंट्रल काउंटी ग्राउंड, होव

15 जुलाई : तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, द क्लाउडएफएम काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT