क्रिकेट : डिविलियर्स ने फिर जाहिर की टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा Social Media
खेल

क्रिकेट : डिविलियर्स ने फिर जाहिर की टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा

दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर भारत में इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर भारत में इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है। डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा रहे सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, जिसने तीन में से तीन मुकाबले जीत कर छह अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।

डीविलियर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां रविवार को मैच जीतने के बाद पुष्टि की कि वह अपनी वापसी पर पूर्व साथी और दक्षिण अफ्रीकाई टीम के मौजूदा मुख्य कोच मार्क बाउचर के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, ''मैंने अभी तक बाउची (मार्क बाउचर) के साथ चर्चा नहीं की है। हमें आईपीएल के दौरान कहीं न कहीं बातचीत करने के लिए लाइन अप किया जाता है। इस दौरान हम इस बारे में बातचीत करने को देख रहे हैं। पिछले साल उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मेरी विश्व कप खेलने में दिलचस्पी है और मैंने कहा था ' बिल्कुल '। आइपीएल के अंत में हम एक बार मेरा फॉर्म और फिटनेस देखेंगे और फिर फैसला लेंगे।"

डिविलियर्स ने कहा, ''टीम की स्थिति पर नजर डाली जाए तो पिछले कुछ समय से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर मेरे लिए कोई जगह नहीं है, तो ठीक है, लेकिन अगर मैं वहां जा सकता हूं तो यह शानदार होगा। आईपीएल के अंत में बाउचर के साथ बातचीत का इंतजार है और हम फिर उसी के अनुसार योजना बनाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में संन्यास लेने के बाद डिविलियर्स ने इंग्लैंड में एकदिवसीय विश्व कप में खेलने का आखिरी प्रयास किया था, हालांकि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि डिविलियर्स को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने में बहुत देर हो गई है। हाल ही में संपन्न दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रही टी-20 श्रृंखला के दौरान भी बाउचर ने यह पुष्टि की थी कि आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले उनके और डिविलियर्स के बीच बातचीत हुई है।

बाउचर ने कहा था, ''बातचीत अभी भी खुली है। एबी वह व्यक्ति हैं जो यह साबित करने के लिए कि वह अभी भी विश्व क्रिकेट में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं और अभी भी इस स्तर पर अपना प्रभाव दिखा सकते हैं, जो आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। मैंने उनसे कहा, ''आप जाओ और जो करना है वो करो और मैं आईपीएल के अंत में आपके साथ बात करूंगा और देखूंगा कि आप कहां हैं।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT