क्रिकेट : बाबर आजम का शानदार शतक, पाकिस्तान को 2-1 की बढ़त Social Media
खेल

क्रिकेट : बाबर आजम का शानदार शतक, पाकिस्तान को 2-1 की बढ़त

बाबर आजम (122) के शानदार शतक और उनकी रिजवान के साथ 197 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से पीटकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। कप्तान बाबर आजम (122) के शानदार शतक और उनकी मोहम्मद रिजवान (नाबाद 73) के साथ 197 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से पीटकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 18 ओवर में ही एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया। आजम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 59 गेंदों में 15 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 122 रन ठोके जबकि रिजवान ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। फखर जमान ने दो गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाते हुए नाबाद आठ रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर जानेमन मलान ने 40 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन, एडन मारक्रम ने 31 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन , रैसी वान डेर डुसेन ने मात्र 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 34 रन और जॉर्ज लिंडे ने 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाये जिससे मेजबान टीम 203 रन तक पहुंच सकी। लेकिन पाकिस्तान के ओपनरों के सामने यह स्कोर छोटा साबित हुआ और उन्होंने दो ओवर पहले ही मैच को समाप्त कर दिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT