क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC के सामने रख सकता है रिजर्व डे पर प्रस्ताव Social Media
खेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC के सामने रख सकता है रिजर्व-डे पर प्रस्ताव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आईसीसी को पुरुष T20 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व-डे रखने का प्रस्ताव किया जा सकता है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा आईसीसी (ICC) को T20 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व-डे रखने का प्रस्ताव किया जा सकता है। पुरुषों का T20 विश्व कप इस साल के आखिर में खेला जाना है, जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता। अभी कुछ दिन पूर्व संपन्न हुए महिला टी-20 विश्वकप नॉकआउट चरण में रिजर्व-डे नहीं होने के कारण आईसीसी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रख सकता है प्रस्ताव

महिला T20 विश्व कप का आयोजन भी ऑस्ट्रेलिया में ही किया गया था, जिसमें नॉकआउट में रिजर्व-डे नहीं होने के कारण भारत को सीधे फाइनल में जगह मिल गई थी और इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि ग्रुप चरण में भारत के अंक ज्यादा थे और पॉइंट्स टेबल में भारत शुरू से टॉप पर चल रहा था।

इस तरह की घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरुषों के विश्व कप में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता और आईसीसी को रिजर्व-डे रखने के लिए प्रस्ताव रख सकता है।

18 अक्टूबर से होगा आयोजन

इसी साल 18 अक्टूबर को पुरुष T20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। इस आयोजन में फाइनल से पहले किसी रिजर्व-डे का प्रावधान नहीं है। आईसीसी क्रिकेट समिति इस साल के बीच में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा करेगी। इस आगामी बैठक में खेलने की शर्तों में कोई बदलाव चाहता है तो सभी चर्चा कर कर एकमत निर्णय लेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT