बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेनक्राफ्ट से किया संपर्क Social Media
खेल

बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेनक्राफ्ट से किया संपर्क

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में खेली गई सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से कथित बॉल टेंपरिंग (गेंद के साथ छेड़छाड़) का मामला फिर से विवादों के घेरे में है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में खेली गई सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से कथित बॉल टेंपरिंग (गेंद के साथ छेड़छाड़) का मामला फिर से विवादों के घेरे में है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट से संपर्क कर उनसे इस मामले में और अधिक जानकारी के बारे में पूछा है।

दरअसल बेनक्रॉफ्ट के इस घटना के बारे में और अधिक गेंदबाजों को जानकारी होने के बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के अलावा तीसरे ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें गेंद से छेड़छाड़ के मामले में शामिल होने पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। स्मिथ को इस घटना के बाद कप्तान के पद से हटा दिया गया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवियर ने सोमवार को कहा कि रेबेका मरे की अगुआई वाली इंटिग्रिटी यूनिट ने बेनक्रॉफ्ट से संपर्क किया है। यह जानने के लिए कि क्या वह अपने पूर्व के बयान में कुछ और जोड़ना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, बेशक उस घटना की विस्तृत जांच हुई थी। इसके बाद कार्रवाई की गई थी, लेकिन हमने हमेशा यही रुख अपनाया कि अगर किसी के पास उस घटना के संदर्भ में कोई नई सूचना है तो हम उसे आगे आने और इंटिग्रिटी यूनिट के साथ इस पर बात करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

उन्होंने कहा, हमारी इंटिग्रिटी यूनिट ने बेनक्रॉफ्ट से दोबारा बात करते हुए उन्हें आमंत्रित किया है कि अगर उनके पास कोई नई सूचना है तो वह हमारे साथ जरूर साझा करें। हम इस पर उनके जवाब का इंतजार करेंगे। हमें अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT