इंदौर, मध्य प्रदेश। बुधवार से होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। क्रिकेट का माहौल शहर में बन चुका है, सभी टिकट बिक गए है, यानी मैच देखने के लिए सुबह से अच्छी खासी भिड़ दिखाई देने वाली है। मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा, भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है, गिल को मौका मिल सकता है। वहीं आस्ट्रेलिया टीम नए कप्तान स्टीवन स्मिथ की अगुआई में मैदान में उतरेगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
एमपीसीए के अनुसार टेस्ट मैच सभी ब्लॉक के सीजन टिकट लगभग बिक चुके है। लगभग 16 हजार टिकट बिकने के लिए उपलब्ध कराए गए थे, सभी टिकट लगभग बिक गए है। एक ही टिकट पांचों दिन काम आएगा। इसलिए उसे संभालकर रखना होगा। इससे पहले जनवरी में हुए वनडे मैच और गत अक्टूबर में हुए टी-20 मैच में भी दर्शकों ने खासा उत्साह दिखाया था। होलकर स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैच हुए है और उन मैचों में भी इंदौरी दर्शकों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंदौर का मैच काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।
अब तक हुए दो मैचों की बात करें तो रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर संघर्ष करता नजर आया है। रोहित शर्मा के साथ इस मैच में शुभमन गिल मैदान पर नजर आ सकते हैं। गिल ने साल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। गिल ने मंगलवार को भी जमकर नेट्स पर अभ्यास किया। केएल राहुल अभ्यास करने नहीं पहुंचे, इससे संकेत मिले है कि उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
मध्यक्रम में कोई भी बदलाव के संकेत नहीं मिले हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और श्रीकर भरत टीम में बने रहेंगे। मंगलवार को वैकल्पीक अभ्यास सत्र था। इसलिए विराट, केएल राहुल, जडेजा, अश्विन व तेज गेंदबाज अभ्यास करने नहीं पहुंचे।
नागपुर और दिल्ली दोनों जगह भारत के लो-ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इंदौर में भी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन से टीम बल्ले योगदान की उम्मीद रखेगी।
दो तेज गेंदबाज का विकल्प
अब तक हुए दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाज के साथ उतरी है और तीसरे टेस्ट में भी इसकी संभावना अधिक है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है।
घर में लगातार 16वीं सीरीज जीत
इंदौर टेस्ट जीतते ही भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी और यह घर में टीम इंडिया की लगातार 16वीं सीरीज जीत होगी। घर पर टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में कमाल रहा है।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने किया अभ्यास मैच
दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पर कई मुसीबतों के पहाड़ टूट पड़े। कप्तान पैट कमिंस घर गए तो वापस नहीं आ पाए है। चोटिल वार्नर सहित छह खिलाड़ी टीम के बाहर है। टीम की कमान स्टीवन स्मिथ के हाथों में है। हालांकि कैमरन ग्रीन और मिशेल स्टार्क टीम से जुड़ गए है और उन्होंने जमकर अभ्यास भी किया। दोनों के मैच में खेलने की पूरी संभावना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत घंटी बजाकर की जाएगी। इस टेस्ट के अवसर पर विशेष रूप से होलकर स्टेडियम स्थित खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने एक बड़ी पीतल की घंटी लगाई गई है। हर दिन खेल शुरू होने से पांच मिनट पहले खेल से जुड़ी हस्तियां घंटी बजाकर खेल शुरू होने का संकेत देंगी। ज्ञातव्य है कि घंटी बजाकर मैच शुरू करने की परम्परा लार्ड्स लंदन और ईडन गार्डन कोलकाता सहित कई मैदानों द्वारा निभाई जाती है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अब होलकर स्टेडियम में इस परम्परा को जारी रखेगा।
इस टेस्ट के पूर्व दोनों कप्तानों, एमपीसीए के पदाधिकारी संजय जगदाले और रिचर्ड होलकर की उपस्थिति में भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस प्रतिमा को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रस्तावित म्यूजियम में रखा जाएगा। यह समारोह टॉस के तुरंत बाद होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।