राज एक्सप्रेस। साल 2020 में पुरुष T20 विश्व कप को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि पूरी दुनिया में जिस तरह कोरोना वायरस फैल रहा है, इसकी वजह से टी-20 विश्व कप पर खतरा मंडरा रहा है। जहां हम 2 सप्ताह तक सोच रहे थे कि यह सिर्फ एक खतरनाक फ्लू है, आज स्थिति गंभीर हो गई है। इस साल T20 विश्व कप अक्टूबर माह में शुरू होना है, इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, फिलहाल 6 महीने का वक्त बचा है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेटर की मानें तो इन हालातों को देखते हुए T20 विश्व कप काफी मुश्किल नजर आता है।
माइकल वॉन ने दिया यह बयान
'फॉक्स लीग लाइव' से बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने बताया कि फिलहाल जब हम खेल की बात करते हैं तो इससे कहीं ज्यादा अहम मुद्दा दुनिया में लोगों के साथ जो घट रहा है उस पर ध्यान होना चाहिए। खेल इस मुद्दे से बड़ा है, अब उम्मीद कर सकते हैं कि टी-20 विश्वकप शुरू होने तक सब कुछ ठीक हो जाए, लेकिन उस समय कैसी परिस्थितियां होंगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।
देश और दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, कई देशों में लॉकडाउन बना हुआ है, इस महामारी से अब तक 22,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया भर में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच चुकी है। भारत में भी इसके मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस से ठीक होने के मामले की बात की जाए तो, 45 मरीज अब तक इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।
अब देखना यह है कि आने वाला वक्त T20 विश्व कप को सफल होने देता है या नहीं, फिलहाल के हालातों को देखते हुए तो यही लगता है कि जिस तरह कई खेल आयोजनों को रद्द किया गया है। उसी तरह T20 विश्व कप पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।