राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के बढ़ते असर के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 30 जून से शुरू होने वाले सभी क्वालीफाइंग मुकाबलों को रद्द करने का फैसला किया है। देश और दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 21,000 जानें जा चुकी हैं। साथ ही 4,00,000 मामले सामने आ चुके हैं। आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर में यात्रा को लेकर पाबंदियां और मौजूदा माहौल, साथ ही सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी सूचना तक, जून के आखिर में शुरू होने वाले सभी आयोजनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली का बयान
सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है, हमारा मानना है कि यह समझदारी भरा फैसला लेना जरूरी है। आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई के बीच शुरू होने थे, आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप ट्रॉफी टूर भी अप्रैल में नहीं होगा।
सभी पुरुष T20 विश्व कप 2021 और विश्व कप 2023 क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट को लेकर हमारी हालातों पर नजर बनी हुई है।
इन सभी T20 आईसीसी क्वॉलिफाइंग मुकाबलों को किया गया स्थगित:
आईसीसी मैन्स टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर ए एशिया- मेजबान-कुवैतः 16-21 अप्रैल
आईसीसी मैन्स टी-20नवर्ल्ड कप सब रीजनल क्वॉलिफाईः अफ्रीका, मेजबानः दक्षिण अफ्रीका, 27अप्रैल से 3मई
आईसीसी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2- मेजबान नामिबियाः 20-27अप्रैल
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर ए-यूरोप-मेजबान-स्पेनः 16-22 मई
आईसीसी मैन्स वर्ल्ड कप लीग- 2 - मेजबान - पीएनजीः 9-16
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर सी- यूरोप, मेजबान- बेल्जियम, 10-16 जून
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर बी-एशिया- मेजबान- मलयेशिया, 26 जून-2 जुलाई
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वॉलिफायर बी - यूरोप-मेजबान फिनलैंड; 24 - 30 जून
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 - मेजबान स्कॉटलैंड - 3-11 जुलाई 2020
आईसीसी पुरुषों की क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग बी - मेजबान युगांडा - 3 -13 अगस्त 2020
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल - अमेरिका - मेजबान कनाडा; 18 - 24 अगस्त
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप चैलेंज लीग ए - मेजबान मलेशिया - 30 सितंबर - 10 अक्टूबर
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल - यूरोप - मेजबान टीबीसी - सितंबर टीबीसी
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 - मेजबान नामीबिया - सितंबर टीबीसी
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 - मेजबान यूएई - दिसंबर टीबीसी
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल - अफ्रीका - मेजबान और टीबीसी
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल - ईएपी होस्ट और टीबीसी
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।