माइकल वॉन ने सुझाई आईपीएल को सफल बनाने की नई तरकीब Social Media
खेल

Covid-19: माइकल वॉन ने सुझाई आईपीएल को सफल बनाने की नई तरकीब

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने आईपीएल कराने के लिए नई तरकीब सुझाई है। क्या यह नई तरकीब काम आएगी...?

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी से विश्व भर में तबाही मची हुई है, करीब 9.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया भर के खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। भारत में होने वाली सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल (IPL 2020) को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है, मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल का होना नामुमकिन नजर आ रहा है, इसी बीच इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आईपीएल कराने के लिए नई तरकीब सुझाई है।

इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने ट्वीट कर दिया सुझाव

आईपीएल को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप से पहले 5 सप्ताह के अंदर आईपीएल को रखा जाना चाहिए, विश्व कप T20 को देखते हुए यह सभी खिलाड़ियों के लिए अच्छा वॉर्म-अप साबित होगा। इसके बाद T20 विश्व कप हो, क्रिकेट के लिए जरूरी है कि आईपीएल खेला जाए और विश्व कप भी खेला जाए।

आईपीएल फ्रेंचाइजी करेगी नई एडवाइजरी के बाद फैसला

आपको बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने फैसला लिया है कि 14 अप्रैल को सरकार द्वारा नई एडवाइजरी जारी की जाएगी, जिसके बाद ही इस अहम आईपीएल के बारे में आगे निर्णय होगा।

भारत में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन जारी है, जिसके अभी 12 दिन और बाकी हैं, अब देखना यह है कि आगे आईपीएल को लेकर क्या निर्णय सामने आता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT