भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की नहीं कटेगी सैलरी :बीसीसीआई Social Media
खेल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की नहीं कटेगी सैलरी :बीसीसीआई

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश और दुनिया में खेल जगत की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। इस वक्त क्या है भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी का मामला...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी के चलते देश और दुनिया में खेल जगत की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। इसी बीच कुछ खबरें ऐसी आ रही थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की जा सकती है। इस मामले पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमिल ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सैलरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी, साथ ही इसे लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं की गई है।

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने कहा नहीं कटेगी सैलरी

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ने सैलरी में कटौती को लेकर कहा कि भले ही भारत में कोरोना वायरस महामारी का असर बढ़ता जा रहा है, लेकिन सैलरी में कटौती के बारे में बीसीसीआई नहीं सोच रहा है। हमने सैलरी में कटौती को लेकर बात भी नहीं की है। इस महामारी के बाद जो भी फैसला लिया जाएगा, वह सभी खिलाड़ियों और बीसीसीआई से जुड़े लोगों के हित में रहकर किया जाएगा।

देश भर में फैल रही कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते यह जाहिर सी बात है कि यह आपदा बड़ी परेशानी वाली है, लेकिन हम इस तरह से निपटने की कोशिश करेंगे कि किसी को दिक्कत ना हो। एक बार जब स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, उसके बाद ही आगे चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस समय कोरोना वायरस महामारी के फैलने के चलते खेल जगत में सैलरी में कटौती को लेकर खबरें सामने आ रही हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉल क्लब, बार्सिलोना के खिलाड़ियों की सैलरी कटौती की बात भी सामने आ रही थी, जिस पर कुछ खिलाड़ियों ने असहमति भी जताई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT