Commonwealth Games : एकल फाइनल में पहुंचे शरत, युगल में जीता रजत Social Media
खेल

Commonwealth Games : एकल फाइनल में पहुंचे शरत, युगल में जीता रजत

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराकर पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली है।

News Agency

बर्मिंघम। भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराकर पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली है, जबकि सत्यन ज्ञानसेकरन को ड्रिंकहॉल के हमवतन लायम पिचफोर्ड के हाथों 4-1 से हार मिली। शरत ने छह गेमों के सेमीफाइनल मैच में ड्रिंकहॉल को 11-8, 11-8, 8-11, 11-7, 9-11, 11-8 से मात दी। दूसरी ओर, ड्रिंकहॉल के हमवतन पिचफोर्ड ने दो भारतीय खिलाड़ियों के फाइनल की संभावना को समाप्त करते हुए ज्ञानसेकरन को 4-1 से शिकस्त दी। पिचफोर्ड ने पांच गेमों के मैच में ज्ञानसेकरन को 11-5, 4-11, 11-8, 11-9, 11-9 से मात दी।

इसी बीच, शरत और सत्यन ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने पुरुष युगल का फाइनल मैच हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया। शरत-सत्यन को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लायम पिचफोर्ड ने करीबी मुकाबले में 3-2 से मात दी। इंग्लिश जोड़ी ने पांच गेमों के मैच में 8-11, 11-8, 11-3, 7-11,11-4 से जीत दर्ज की। यह बर्मिंघम 2022 खेलों में भारत का दूसरा टेबल टेनिस पदक है। इससे पहले भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को हराकर स्वर्ण जीता था।

उल्लेखनीय है कि भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला को महिला एकल के कांस्य पदक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की यांग्जी लियु के हाथों 4-3 से हार मिली। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रही श्रीजा को सात गेमों के मैच में 3-11, 11-6, 11-2, 7-11, 15-13, 9-11, 11-7 से मात देकर कांसे का तमगा हासिल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT