क्लेयर कोनोर (Clare Connor) Social Media
खेल

233 साल के इतिहास में पहली बार यह महिला बनने जा रही MCC की अध्यक्ष

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की अध्यक्ष बनने वाली हैं।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की अध्यक्ष बनने वाली हैं। ऐसा इतिहास में 233 साल बाद हो रहा है कि इस संस्था की अध्यक्ष महिला को चुना जा रहा है। क्लेयर कोनोर (Clare Connor) को मौजूदा प्रमुख कुमार संगकारा का उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संगकारा अगले साल तक पद मुक्त होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड में वर्तमान समय में महिला क्रिकेट की प्रबंधक निदेशक क्लेयर कोनोर का नामांकन बुधवार को एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में खुद कुमार संगकारा द्वारा किया गया है।

अगले साल अक्टूबर में संभालेंगी पद

43 वर्षीय क्लेयर कोनोर (Clare Connor) अगले साल अक्टूबर में यह पद संभालेंगी, लेकिन अभी इसे क्लब के सदस्यों से मंजूरी मिलना बाकी रह गया है। वैश्विक महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को देखते हुए संगकारा का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाया गया है, उनके कार्यकाल खत्म होने के बाद क्लेयर कोनोर का पद संभालेंगी।

साल 2009 में बनी थी आजीवन सदस्य

क्लेयर कोनोर (Clare Connor) ने इसे लेकर कहा कि, मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष के लिए नामित होने से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब उसने मेरे हाथों में यह बहुत बड़ा सम्मान दिया है।

आपको बता दें कि 19 साल की उम्र से ही क्लेयर कोनोर (Clare Connor) क्रिकेट खेलती आ रही है। उन्होंने अपना पदार्पण 19 साल की उम्र से किया था। साल 2000 में उन्होंने कप्तानी की भूमिका निभाई। ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाली क्लेयर कोनोर (Clare Connor) की अगुवाई में इंग्लैंड महिला टीम ने साल 2005 में 42 साल बाद एशेज सीरीज जीती थी। उन्हें साल 2007 में ईसीबी (ECB) की महिला क्रिकेट का प्रमुख भी चुना गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT