राज एक्सप्रेस। चाइना ओपन में भारतीय खिलाड़ी सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर, सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सात्विक और चिराग की इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में चीन को सीधे सेटों में 21-19 21-15 से हराया है। दोनों जोड़ियों के बीच यह मुकाबला 43 मिनट तक चला। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सात्विक और चिराग का सामना चीन के लि जून हुई और लियू यू चेन से हुआ। खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए दोनों ने यह महत्वपूर्ण जीत हासिल की है।
पहले खेल में जोड़ियों के बीच कड़ा आमना-सामना हुआ। शुरूआती दौर में सात्विक और चिराग ने मैच में अपनी पकड़ बना कर रखी थी, लेकिन चीन ने धीरे-धीरे वापसी कर ली, आखिर में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए मैच में बढ़त बनाई।
दूसरे गेम की बात करें तो चीन की जोड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों का डटकर सामना किया और मैच भी जीत लिया। साथ ही सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
सेमीफाइनल में सात्विक चिराग की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया की मार्कस गिडीओन और केविन सूकामुल्जो कि डबल जोड़ी से होना है।
आपको बता दें कि इससे पहले सिंगल्स के मुकाबलों में भारत के सभी खिलाड़ी चाइना ओपन में हार चुके हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब केवल डबल्स मुकाबलों में ही उम्मीदें बाकी हैं। सात्विक और चिराग ने डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय प्रशंसकों को का दिल जीत लिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।