Asian Champions Trophy : चीन ने कोरिया को ड्रॉ पर रोका Social Media
खेल

Asian Champions Trophy : चीन ने कोरिया को ड्रॉ पर रोका

अपने शुरुआती दो मुकाबलों में 12 गोल खाने वाले चीन ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 में सराहनीय अनुशासन दिखाते हुए दक्षिण कोरिया को 1-1 के ड्रॉ पर रोक लिया।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चीन और कोरिया का मुकाबला बराबरी पर रहा।

  • कोरिया का सोमवार को भारत से मुकाबला होगा।

  • एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार भारत में खेली जा रही है।

चेन्नई। अपने शुरुआती दो मुकाबलों में 12 गोल खाने वाले चीन ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 में रविवार को सराहनीय अनुशासन दिखाते हुए दक्षिण कोरिया को 1-1 के ड्रॉ पर रोक लिया। कोरिया ने जोंगह्यूंग जांग (18वां मिनट) के गोल से मुकाबले में बढ़त बनायी, लेकिन चीन ने चोंगकोंग चेन (43वां मिनट) के गोल से ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट में पहला अंक अर्जित किया। कोरिया ने पहले क्वार्टर में अपने प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाया, लेकिन चीन ने पिछली दो हार भुलाते हुए डिफेंस में बेहतरीन सुधार किया और पहले गोल के लिये प्रतिद्वंदी टीम से कड़ी मेहनत करवाई।

कोरिया के लिये पहला प्रयास जांग ने ही किया। जांग ने एक हवाई शॉट खेलकर गेंद को चीन के सर्किल में पहुंचाया। वहां खड़े ह्येसुंग ली ने गेंद को दाहिनी ओर से नेट में पहुंचाना चाहा लेकिन चीन के गोलकीपर कैयू वांग ने समय रहते उसे रोक लिया। कोरिया का पहला गोल अंततः 18वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर से आया जब जांग ने अपनी ड्रैग फ्लिक को वांग की टांगों के बीच में से नेट में पहुंचा दिया। चीन के लिये किजुन चेन ने कोरियाई सर्किल में कई पास किये लेकिन सभी प्रयासों के व्यर्थ जाने के कारण कोरिया हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रहा।

कोरिया ने दूसरे हाफ में भी गेंद को अपने कब्ज़े में रखा। किम ने इस हाफ के शुरुआती मिनटों में एक ज़ोरदार शॉट की मदद से कोरिया की बढ़त दोगुनी भी कर दी होती लेकिन वह वांग को पार नहीं कर सके। इसके बाद हालांकि चीन ने मुकाबले में वापसी करना शुरू की और तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले कोरिया के गोलपोस्ट पर कई निशाने लगाये। चीन ने दाहिने फ्लैंक से कोरिया के अर्द्ध में जगह बनाने की कई कामयाब कोशिशें करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।

इस दबाव का फल चीन को 43वें मिनट में मिला जब डॉन्गक्वान पैन ने गेंद को कोरियाई सर्किल में पहुंचाया और चेन ने गोल जमाकर स्कोर बराबर कर दिया। पैन कुछ मिनट बाद वीजियांग झू के पास की मदद से चीन को बढ़त भी दिला सकते थे लेकिन इस बार उनका शॉट सही निशाने पर नहीं लगा। चीन के मुकाबले में वापस आने के बाद कोरिया ने 45वें और 54वें मिनट में गोल करने के अवसर पैदा किये, लेकिन दोनों ही बार वांग गोलपोस्ट के आगे दीवार बनकर खड़े हो गये। मैच के आखिरी दो मिनटों में मिले शॉर्ट कॉर्नर पर जांग का ड्रैग फ्लिक किम के पास गया, हालांकि वह गोल पर निशाना नहीं लगा सके और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT