दुबई। भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले कहा है कि यदि टीम प्रबंधन को ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को टीम में रखना है तो उन्हें पंत को चुनना चाहिये। पुजारा ने ईएसपीएन क्रिक इन्फो से कहा, यह टीम प्रबंधन के लिये बड़ा सिरदर्द है, क्योंकि दोनों (पंत और कार्तिक) टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सवाल यह है कि आप किसी को पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करवाना चाहते हैं, या आपको एक फिनिशर चाहिये जो छठे या सातवें स्थान पर बल्लेबाजी कर सके।
उन्होंने कहा, मैं कहूंगा कि अगर आप किसी को पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करवाना चाहते हैं तो पंत एक बेहतर विकल्प हैं, लेकिन अगर आप एक फिनिशर चाहते हैं जो 10-20 गेंदें खेलकर 40-50 रन बनाये, तो कार्तिक बेहतर विकल्प हैं। पुजारा ने कहा कि पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिये उन्हें कार्तिक के ऊपर तरजीह दी जाएगी, और कार्तिक की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, व्यक्तिगत रूप से, (और) टीम प्रबंधन को जानते हुए कि भारतीय टीम के आसपास चीजें कैसे काम करती हैं, मुझे लगता है कि वे ऋषभ पंत के साथ जा सकते हैं क्योंकि वह एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है और इससे टीम को थोड़ा संतुलन मिलता है।
पुजारा ने कहा, मैं हार्दिक को इस काम के लिये उपयुक्त समझूंगा। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से ही तेज खेल सकते हैं, और उसका स्ट्राइक रेट हमेशा 150 से ऊपर होता है। मुझे नहीं लगता कि ऋषभ यह काम कर सकता है, क्योंकि उसे थोड़ा और समय चाहिए। और अगर वह (पंत) बल्लेबाजी करने आते हैं, तो यह लगभग दसवें या 12वें ओवर में होना चाहिए। अगर उसे आठ-दस ओवर मिलते हैं, तो वह 50 या उससे थोड़ा अधिक स्कोर कर सकता है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुबई में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान ने पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत को दस विकेट से हराया था। यह किसी भी विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की पहली जीत थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।