CSK vs LSG Raj Express
खेल

CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई को सीजन में दूसरी बार हराया, जाने हार के कारण

CSK vs LSG: 5वीं बार 200+ का टारगेट डिफेंड करते हुए हारी चेन्नई की टीम। लखनऊ सुपरजायंट्स ने सीजन में दूसरी बार हराया।

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • ऋतुराज गायकवाड़ के दोनों शतकों पर हारी चेन्नई।

  • मार्कस स्टॉयनिस ने लगाई पहली IPL सेंचुरी।

IPL, CSK vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) के बीच चेन्नई में हुए मुकाबले में CSK की 6 विकेट से हार हुई। 210 रन बनाने के बावजूद, चेन्नई लखनऊ को यह टारगेट चेज करने से रोक नहीं पाई। मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) की शतकीय पारी की बदौलत, 3 गेंद रहते, LSG ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स और रोचक मोमेंट्स भी देखने को मिले- 

सिर्फ दो बल्लेबाजों ने संभाली चेन्नई की कमान

चेन्नई को 210 के स्कोर तक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की शतकीय पारी और शिवम दुबे (Shivam Dube) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पंहुचाया। गायकवाड़ 60 गेंदों में 108 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शिवम दूबे ने 27 गेंदों में 66 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। डेरिल मिशेल ने 10 गेंदों में 11 रनों और रविंद्र जडेजा ने 19 गेंदों में 16 रन की धीमी पारी खेली, जिससे चेन्नई और बड़ा लक्ष्य खड़ा नहीं कर पाई।

CSK vs LSG: Ruturaj Gaikwad

मार्कस स्टॉयनिस का शतक

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के सामने, लखनऊ के मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) का शतक भारी पड़ा। स्टॉयनिस ने 63 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली और  आखिरी ओवर में चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। यह मार्कस स्टॉयनिस का पहला IPL शतक था। इसी के साथ स्टॉयनिस ने IPL में रन चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी खड़ा कर दिया।

5वीं बार 200+ डिफेंड नहीं कर पाई चेन्नई

IPL की सबसे सफल टीम चेन्नई 5वीं बार 200+ का टारगेट डिफेंड करने में असफल रही है। विपक्षी टीम द्वारा ये टारगेट 2021 के बाद से ही चेज हो पाए हैं। इस हार के साथ चेन्नई के नाम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार दर्ज हो गई है। टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 5वें पायदान पर है। लखनऊ की टीम ने टॉप-4 में प्रवेश कर लिया है।

ऋतुराज गायकवाड़ के दोनों शतक पर हारी चेन्नई

CSK vs LSG मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने IPL का दूसरा शतक जड़ा। यह किसी भी CSK कप्तान का पहला शतक है। हालांकि गायकवाड़ के शतक के बाद भी चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ के दोनों IPL शतकों में चेन्नई की हार हुई है। इससे पहले 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाई पहली सेंचुरी में भी क्वालिफिकेशन के बाद चेन्नई हार गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT