हाइलाइट्स:
पंजाब ने चेन्नई को लगातार 5वीं बार हराया।
क्वालिफिकेशन की रेस में बरकरार है चेन्नई।
ऋतुराज गायकवाड़ को फिर मिली ऑरेंज कैप।
IPL, CSK vs PBKS: IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेपॉक में हुए मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 20 ओवर में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। पंजाब ने इसे आसानी से 18वें ओवर में ही चेज कर लिया और अपनी क्वालिफिकेशन की उम्मीद को भी बरकरार रखा।
पंजाब ने चेन्नई को पांचवी बार हराया
CSK vs PBKS मैच में जीत के साथ, पंजाब किंग्स ने 5 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 5वीं बार हराया। 4 साल में चेन्नई पंजाब से लगातार 5 मैच हार चुकी है। इसी के साथ पंजाब चेन्नई के गड़ चेपॉक में 4 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। मुंबई ने यहां 5 मैच जीते है। मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 2018-19 में लगातार 5 बार हराया भी है।
ऋतुराज गायकवाड़ को मिली ऑरेंज कैप
चेन्नई की तरफ से कप्तान Ruturaj Gaikwad ने 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। 10 मैचों में 509 रनों के साथ, ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली। हालांकि उनके अलावा चेन्नई का कोई खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, जिसके कारण चेन्नई मैच में पीछे रह गई। जबकि पंजाब के सभी खिलाड़ियों ने अच्छी पारियां खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 46 और रिली रुसो ने 43 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी। शशांक सिंह 25 और सैम करन 26 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई।
धोनी सीजन में पहली बार आउट
18वें ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद, चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान पर आए। उन्होंने 11 गेंदों में 14 रन बनाए और मैच की आखिरी बॉल पर रन आउट हुए। इसी के साथ धोनी सीजन में पहली बार आउट हुए हैं।
ये है क्वालिफिकेशन की राह
CSK vs PBKS मैच में हार के बाद चेन्नई के क्वालिफिकेशन की राह 'करो या मरो' जैसी हो गई है। टीम के 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 अंक हैं। क्वालिफिकेशन के लिए उन्हें, अपने अगले चारों मैच जीतने होंगे। अगर टीम एक भी मैच हारती है, तो उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। चेन्नई के अगले मुकाबले पंजाब, गुजरात, राजस्थान और बेंगलुरु से है।
पंजाब किंग्स के लिए जीत के बाद भी क्वालिफिकेशन आसान नहीं होगा। टीम के 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ 8 अंक है। क्वालिफिकेशन के लिए टीम को अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।