गाले। श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल (80), एंजेलो मैथ्यूज (42) और निरोशन डिकवेला (42 नाबाद) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रविवार को 315 रन बना लिये। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सलामी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी। गाले की पिच पहले टेस्ट मैच की तरह स्पिन गेंदबाजों की सहायता नहीं कर रही थी, जिसका फायदा उठाते हुए ओशादा फर्नांडिस ने तेजी के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वह 50 रन पर पहुंचते ही आउट हो गये। फर्नांडिस ने 70 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। फर्नांडिस के बाद कुशल मेंडिस (3) जल्द आउट हो गये, और डिमुथ करुणारत्ने (40) भी थोड़ी देर बाद यासिर शाह की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में पवेलियन लौट गये।
इसके बाद मैथ्यूज और चांदीमल ने विकेट पर समय बिताते हुए चौथे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने 42 रन की अपनी पारी में 106 गेंदें खेलकर पांच चौके लगाये, जबकि चांदीमल ने 137 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 80 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने से पहले नसीम शाह ने धनन्जय डि सिल्वा को आउट करते हुए श्रीलंका का छठा विकेट गिराया। स्टंप्स के समय डिकवेला 42 रन बनाकर, जबकि डुनिथ वेलालागे छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे। श्रीलंका का स्कोर 315/6 है। श्रीलंका ने दिन में जहां तेजी से रन बनाये, वहीं पाकिस्तान भी सपाट पिच पर नियमित रूप से विकेट निकालकर खुश होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।