न्यूयार्क। गत महिला चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने सर्बिया की क्वालीफायर ओल्गा डेनिलोविच से दूसरे दौर में वाकओवर मिल जाने से वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यू एस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। डेनिलोविच ने बीमारी के कारण ओसाका को वाकओवर दे दिया। नंबर दो खिलाड़ी अर्यना सबालेंका ने तमारा जिदानसेक को लगातार सेटों में आसानी से 6-3, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली।
इस बीच पुरुषों में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी यूनान के स्टेफानोस सितसिपास में एड्रियन मेनेरिनो को पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनायी और इस साल एटीपी टूर में 50 जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। सितसिपास ने इस जीत में 27 एस लगाए। उनका अगला मुकाबला स्पेन के 18 वर्षीय खिलाड़ी कार्लोस अलकराज से होगा।
23 वर्षीय सितसिपास ने मेनेरिनो को 6-3, 6-4, 6-7(4), 6-0 से पराजित किया। हालांकि खराब मौसम ने कार्यक्रम को बिगाड़ा और दर्जनों मैचों को तूफान इदा के चलते स्थगित करना पड़ा। लेकिन डिएगो श्वाट्जमैन ने केविन एंडरसन को आर्थर ऐश स्टेडियम में 7-6(4), 6-3, 6-4 से पराजित कर दिया। 11वीं सीड श्वाट्जमैन का चौथे दौर में जगह बनाने के लिए स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकान से मुकाबला होगा।
दूसरी सीड और 2019 के उपविजेता डेनिल मेदवेदेव ने गैर वरीय जर्मनी के डोमिनिक कोएपफर को 6-4, 6-1, 6-2 से हराकर अपने पहले ग्रैंड सलेम खिताब की उम्मीदों को कायम रखा। मेदवेदेव लगातार चौथे साल तीसरे दौर में पहुंचे हैं। 2017 में यहां चैंपियन रह चुकी अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने हमवतन कोको गॉफ को अर्थ ऐश स्टेडियम की बंद छत के नीचे 6-4, 6-2 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बना ली।
आठवीं सीड चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा ने अमेरिका की क्रिस्टिना मिखेल को 6-3, 6-1 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनायी। इस मैच को बारिश के कारण विलम्ब होने से लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था। गैर वरीय अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसिस तियाफो ने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-1, 6-2, 7-5 से हराया और उनका अगला मुकाबला पांचवीं सीड रूस के आंद्रेई रुब्लेव से होगा। रुब्लेव ने दूसरे दौर में स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज को 7-6(2), 6-7(5), 6-1 6-1 से पराजित किया और पिछले पांच वर्षों में चौथी बार तीसरे दौर में पहुंच गए।
महिलाओं में 25 वीं सीड दारिया कसात्किना ने ओलम्पिक की रजत विजेता मार्केट वोन्द्रूसोवा को 3-6, 6-4, 6-4 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनायी। पुरुष वर्ग के एक उलटफेर में हॉलैंड के क्वालीफायर बोटिच वान डी जैंडस्कल्प ने आठवीं सीड नॉर्वे के कैस्पर रुड को 3-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
तीन बार यूएस ओपन में उपविजेता रह चुकीं विक्टोरिया अजारेंका ने गैर वरीय इटली की जैस्मिन पाओलिनी को 6-3, 7-6(1) से पराजित कर तीसरे दौर में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा सेभिड़ने का अधिकार पा लिया। पूर्व नंबर एक रोमानिया की सिमोना हालेप ने यूएस ओपन में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए क्रिस्टीना कुकोवा को एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-1 से हरा दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।