चहल और गौतम श्रीलंका में कोरोना संक्रमित Social Media
खेल

चहल और गौतम श्रीलंका में कोरोना संक्रमित

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के बाद अब भारतीय टीम के दो और सदस्य चुजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम श्रीलंका में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

Author : News Agency

कोलंबो। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के बाद अब भारतीय टीम के दो और सदस्य चुजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gautam) श्रीलंका (Sri Lanka) में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को दोनों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। ऐसे में खबर यह है कि चहल और गौतम हमवतन क्रुणाल के साथ फिलहाल कुछ दिनों तक श्रीलंका (Sri Lanka) में ही रहेंगे।

चहल और गौतम दोनों उन आठ खिलाडियों में शामिल हैं जो सबसे पहले संक्रमित पाए गए क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे। चहल और गौतम 27 जुलाई को हुए कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए थे। इसी दिन क्रुणाल पॉजिटिव पाए गए थे, जिस कारण उन्हें टीम होटल से अलग आईसोलेशन में भेज दिया गया था।

उनके साथ-साथ चहल (Chahal) और गौतम (Gautam) समेत करीबी संपर्क में आए छह अन्य खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), मनीष पांडे (Manish Pandey), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), ईशान किशन (Ishaan Kishan) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी बाकी टीम से अलग कर दिया गया था, हालांकि उन्हें टीम होटल में ही रखा गया।

उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण के कारण भारतीय टीम प्रबंधन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे निर्णायक टी-20 मुकाबले में एक नई और अनुभवहीन टीम को मैदान पर उतारना पड़ा था, जिसका खामियाजा प्रबंधन को श्रीलंका से 2-1 से हार के साथ भुगतना पड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT