शाई होप का शतक, वेस्ट इंडीज ने बनाए 311 रन Social Media
खेल

शाई होप का शतक, वेस्ट इंडीज ने बनाए 311 रन

वेस्ट इंडीज ने शाई होप (115) के शतक और निकोलस पूरन (74) के अर्धशतक की बदौलत भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 311 रन बनाए।

News Agency

पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्ट इंडीज ने शाई होप (115) के शतक और निकोलस पूरन (74) के अर्धशतक की बदौलत भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 311 रन बनाए। भारत के सामने यह मैच जीतने के लिये 50 ओवर में 312 रन का लक्ष्य है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज होप और काइल मेयर्स ने वेस्ट इंडीज को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिये 65 रन जोड़े। होप ने एक छोर संयम के साथ संभाला, जबकि मेयर्स ने तेज खेलते हुए 23 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये। मेयर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आये शमारह ब्रूक्स ने 35(36) रन की पारी खेली।

अक्षर पटेल ने ब्रूक्स को और युजवेंद्र चहल ने ब्रेंडन किंग (0) को पवेलियन लौटाकर भारत को क्षणिक राहत दिलायी, मगर इसके बाद क्रीज पर आये कप्तान निकोलस पूरन ने होप के साथ 117 रन की साझेदारी कर भारत को पुन: दबाव में डाल दिया। पूरन ने 77 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाकर 74 रन बनाये। शार्दुल ठाकुर ने पूरन को आउट कर शतकीय साझेदारी को तोड़ दिया, साथ ही उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (13) को भी हाथ खोलने से पहले ही पवेलियन लौटा दिया। पहली पारी में वेस्ट इंडीज के हीरो रहे शतकवीर होप जिन्होंने ठाकुर की गेंद पर आउट होने से पहले 135 गेंदों पर 115 रन बनाये। वह मैच के 49वें ओवर तक एंकर का किरदार निभाते रहे, जिसकी बदौलत वेस्ट इंडीज भारत के सामने यह विशाल स्कोर खड़ा कर सकी।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सात ओवर में 54 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिये, जबकि दीपक हुड्डा (नौ ओवर, 42 रन), अक्षर पटेल (नौ ओवर, 40 रन) और युजवेंद्र चहल (नौ ओवर, 69 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। अक्षर ने एक मेडन ओवर भी डाला। मोहम्मद सिराज को कोई विकेट नहीं मिला, हालांकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में एक मेडेन के साथ 47 रन दिये। अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में अपना पदार्पण कर रहे आवेश खान महंगे साबित हुए और उन्होंने छह ओवर में 54 रन दिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT