Ranji Trophy : मुशीर की शतकीय पारी, मुम्बई ने विदर्भ को दिया 538 रनों का लक्ष्य Social Media
खेल

Ranji Trophy : मुशीर की शतकीय पारी, मुम्बई ने विदर्भ को दिया 538 रनों का लक्ष्य

मुम्बई ने दूसरी पारी में 418 रन का स्कोर खड़ा करते हुए विदर्भ को जीत के लिय 538 रनों का लक्ष्य दिया है।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • रणजी ट्राफी फाइनल 2024।

  • विदर्भ और मुम्बई के बीच मुकाबला।

  • मुम्बई ने विदर्भ को 538 रनों का लक्ष्य दिया।

  • मुशीर खान (136 रन) की शतकीय पारी।

मुम्बई। मुशीर खान 136 रन की शतकीय पारी और श्रेयस अय्यर 95 रन, अजिंक्य रहाणे 73 रन तथा शम्स मुलानी के नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुम्बई ने दूसरी पारी में 418 रन का स्कोर खड़ा करते हुए विदर्भ को जीत के लिय 538 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां मैच के दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिये है और उसे जीत के लिए 528 रनों की जरूरत है। अथर्व तायडे नाबाद तीन रन ध्रुव शौरी नाबाद सात रन क्रीज पर है।

मुम्बई की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने सातवें ओवर में पृथ्वी शॉ 11 रन का विकेट गंवा दिया। शॉ को ठाकुर ने बोल्ड आउट किया। भूपेन लालवानी भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद मुशीर खान और अजिंक्या रहाणे ने पारी को संभाला। दो विकेट पर 141 रन से आगे खेलते हुए अभी कल के स्कोर में 23 रन जोड़े थे कि अजिंक्य रहाणे 73 रन पर आउट हो गये। इसके बाद श्रयेस अय्यर ने मुशीर खान के साथ चौथे विकेट लिये 168 रनों की साझेदारी की। मुशीर खान 136 रन और श्रयेस अय्यर 95 रन बनाकर कर आउट हुए हैं। शम्स मुलानी ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। मुम्बई ने दूसरी पारी में 130.2 ओवर में 418 रन का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार मिली बढ़त के साथ विदर्भ को 538 रनों का लक्ष्य मिला। विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे को पांच विकेट मिले। यश ठाकुर ने तीन विकेट लिये। आदित्य ठाकरे और अमन मोखड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले विदर्भ ने अर्थव तायडे 23 रन, आदित्य ठाकरे 19 रन, यश राठौर 27 रन और यश ठाकुर 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पहुंच सका। मुम्बई की ओर से धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने तीन-तीन विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला। विदर्भ की पहली पारी 45.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT