बेंगलुरू। सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरी (135) के शानदार शतक और निशांत सिंधु (76 नाबाद) के अर्द्धशतक की मदद से उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल के पहले दिन बुधवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए। पूर्वोत्तर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती ओवरों में संयम दिखाने के बाद शोरी और प्रशांत चोपड़ा (32) बिना किसी परेशानी के खेलते नज़र आये। दोनों ने पहले विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की। फेरोजियम जोतिन (53/2) ने प्रशांत और अंकित कालसी (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर पूर्वोत्तर को राहत पहुंचाई।
प्रभसिमरन सिंह ने शोरी के साथ 59 रन की साझेदारी की, हालांकि वह 40 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 31 रन बनाकर आउट हुए। अंकित कुमार भी पिच पर 21 गेंद तक समय बिताने के बाद नौ रन बनाकर आउट हो गये। विकेटों के निरंतर पतन के बीच निशांत ने शोरी का साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की। शोरी ने अपना शतक पूरा करते हुए 211 गेंद पर 22 चौकों की सहायता से 135 रन बनाये। एल किशन सिंघा ने शोरी और जयंत यादव (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया।
दिन का खेल खत्म होने से पहले निशांत और पुलकित नारंग के बीच 64 रन की साझेदारी हो चुकी है। निशांत 113 गेंद पर 76 रन बनाकर जबकि पुलकित 66 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद हैं। इसी बीच, अलुर में खेले गये एक अन्य क्वार्टरफाइनल में पूर्व क्षेत्र ने मणिशंकर मुरासिंह (42/5) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत केंद्रीय क्षेत्र को 182 रन पर ऑलआउट कर दिया। केंद्रीय क्षेत्र के लिये रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। शाहबाज़ अहमद को दो जबकि इशान पोरेल और शहबाज़ नदीम को एक-एक सफलता हासिल हुई। पूर्व क्षेत्र ने दिन का खेल खत्म होने से पहले दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिये हैं। सुदीप कुमार घरामी 19 रन बनाकर जबकि नदीम छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।