रोहित और गिल की शतकीय पारी, 255 रनों की बढ़त से मैच पर भारत की पकड़ हुई मजबूत Social Media
खेल

रोहित और गिल की शतकीय पारी, 255 रनों की बढ़त से मैच पर भारत की पकड़ हुई मजबूत

भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 473 का स्कोर बनाते हुए 255 रनों की बढ़त के साथ मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट श्रृंखला 2024।

  • इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला।

  • रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पारी।

धर्मशाला। कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रनों की शतकीय पारी के बाद सरफराज खान तथा देवदत्त पड़िक्कल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 473 का स्कोर बनाते हुए 255 रनों की बढ़त के साथ मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुये है। सरफराज नाबाद 56 रन और देवदत्त 65 रन, रवींद्र जाडेजा 15 रन, ध्रुव जुरेल 15 रन रन बनाकर आउट हुये। सरफराज ने अपने टेस्‍ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है। आर अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

भारत ने कल के एक विकेट पर 135 रनों से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र में रोहित और शुभमन ने 150 रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए 246 रन बना लिये। इस सत्र 30 ओवर में भारत ने 129 रन बनाये। इस दौरान रोहित और गिल ने अपने-अपने शतक पूरे किये। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 103 रन बनाये। वहीं गिल ने 150 गेंदो में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 110 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने के समय कुलदीप यादव नाबाद 27 और जसप्रीत बुमराह नाबाद 19 रन बनाकर क्रीज पर है और भारत की बढ़त 255 रन हो गई है। शोएब बशीर को चार विकेट मिले। हार्टली ने दो विकेट लिये। जेम्स एंडरसन,बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT