Irani Cup : जायसवाल का शतक, शेष भारत जीत से आठ विकेट दूर Social Media
खेल

Irani Cup : जायसवाल का शतक, शेष भारत जीत से आठ विकेट दूर

युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (144) के शानदार शतक की बदौलत शेष भारत ने ईरानी कप मैच के चौथे दिन शनिवार को मध्य प्रदेश के सामने 437 रन का लक्ष्य रखा।

News Agency

ग्वालियर। युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (144) के शानदार शतक की बदोलत शेष भारत ने ईरानी कप मैच के चौथे दिन शनिवार को मध्य प्रदेश के सामने 437 रन का लक्ष्य रखा। मध्य प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने से पूर्व दो विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल ने 157 गेंद पर 16 चौकों और तीन छक्कों के साथ 144 रन की पारी खेली। इसी के साथ जायसवाल एक ही ईरानी कप मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। पहली पारी में 190 रन की बढ़त लेने वाले शेष भारत के लिये चौथे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मध्य प्रदेश ने दिन के शुरुआती पांच ओवर में चार विकेट निकाले और शेष भारत की आधी टीम 122 रन पर पवेलियन लौट गयी।

एक तरफ जहां शेष भारत के विकेटों का लगातार पतन होता रहा, वहीं जायसवाल ने दूसरी तरफ से मोर्चा संभालकर टीम को 246 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा अतीत सेठ ने 57 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 30 रन बनाये, जबकि पुलकित नारंग ने 15 रन का योगदान दिया। मध्य प्रदेश के लिये शुभम शर्मा, सारांश जैन, अंकित कुशवाह और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिये, जबकि कुमार कार्तिकेय को एक सफलता हासिल हुई। मध्य प्रदेश के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे अरहम अक़ील पारी की दूसरी गेंद पर ही मुकेश कुमार का शिकार हो गये, हालांकि कप्तान हिमांशु मंत्री ने पारी को संभाल लिया। हिमांशु ने शुभम शर्मा (13) के साथ दूसरे विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी की। शुभम दिन का खेल खत्म होने से पूर्व सौरभ कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गये, हालांकि हिमांशु (51) अपना अर्द्धशतक पूरा करके क्रीज़ पर मौजूद हैं। हिमांशु को हर्ष गौली (15 नाबाद) का साथ मिला हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT