कालीकट हीरोज ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को सीधे सेटों में हराया Social Media
खेल

कालीकट हीरोज ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को सीधे सेटों में हराया

कालीकट हीरोज ने रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन में शनिवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को 15-13, 18-16, 16-14 से सीधे सेटों में हरा दिया।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग।

  • कालीकट हीरोज ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को हराया।

  • चिराग यादव को उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।

चेन्नई। कालीकट हीरोज ने रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन में शनिवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को 15-13, 18-16, 16-14 से सीधे सेटों में हरा दिया। जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में चिराग यादव को उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। मुकाबले शुरू होते ही साहिल कुमार ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के लिए स्टार्टिंग लाइन-अप में अपनी चयन को सही ठहराते हुए शानदार शुरुआत की। लेकिन जेरोम विनिथ के आक्रामक खेल ने कालीकट को लय हासिल करने में मदद की। इसके बाद मोहन उक्रापांडियन के पास ने विकास मान के लिए मिडल से अटैक की राह आसान कर दी। हालांकि स्टीफन कोवासेविच, साहिल और प्रिंस के मजबूत ब्लॉक ने हैदराबाद के लिए बेहतरीन खेल जारी रखा। इसी बीच, चिराग यादव के आक्रामक खेल ने कालीकट हीरोज को मुकाबले में आगे कर दिया।

जैसे ही स्टीफन ने हैदराबाद को बढ़त दिलानी शुरू की, कालीकट के विकास ने अपनी टीम के लिए प्वॉइंट लेना जारी रखा। जोन 4 से साहिल के आक्रामक खेल और कालीकट की कुछ गलतियों ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स की मुकाबले में वापसी करा दी। लेकिन डेनियल मोटाज़ेदी के कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉक और चिराग के लगातार अटैकिंग खेल से कालीकट ने मुकाबले को अपने नियंत्रण में कर लिया।

मैच में बैकफुट पर धकेले जाने के बावजूद, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स का डिफेंस मजबूती से विरोधी टीम के आक्रमण का जवाब दे रहा था और टीम मुकाबले में बनी हुई थी। साहिल के आक्रमण से निपटना कालीकट हीरोज के लिए बेहद मुश्किल लग रहा था। इस दौरान हेमंत के लगातार अटैकिंग खेल से मैच हैदराबाद की तरफ शिफ्ट होने लगी। लेकिन उक्रा और चिराग के दो बड़े ब्लॉक ने कालीकट हीरोज की वापसी करा दी और टीम ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT