मुम्बई। पूर्व श्रीलंकाई लीजेंड और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने ने अपनी ड्रीम टी20 इलेवन के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है। उनके इन पांच खिलाड़ियों में सिर्फ जॉस बटलर एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो एशिया से बाहर के हैं। इसके अलावा वह चाहते हैं कि कैरेबियन खिलाड़ी क्रिस गेल संन्यास से वापस आए और उनकी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जुड़ें।
जयवर्धने ने राशिद खान को अपने पहले खिलाड़ी के रुप में चुना। उनका कहना है कि राशिद ना सिर्फ आपको चार सफल ओवर दे सकते हैं, बल्कि निचले क्रम में आकर उपयोगी और आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राशिद ने 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 12.92 के औसत और 6.18 की कंजूस इकॉनमी से 105 विकेट लिए हैं।
आईसीसी रिव्यू शो में संजना गणेशन से बात करते हुए जयवर्धने ने कहा, टी20 क्रिकेट में मैं गेंदबाजों को अधिक महत्व देता हूं, इसलिए मैंने टॉप पांच में तीन गेंदबाज चुने हैं। राशिद खान मेरे पहले गेंदबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बहुत अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों रूप में ही उनका प्रयोग मैच में कभी भी हो सकता है। पावरप्ले हो या बीच के ओवर, वह कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा वह डेथ ओवरों में भी खराब विकल्प नहीं हैं। इसलिए राशिद मेरी पहली पसंद हैं।
जयवर्धने ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को अपना दूसरा गेंदबाज चुना है। जयवर्धने के तीसरे खिलाड़ी उनकी ही टीम के जसप्रीत बुमराह हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा ही बुमराह की प्रशंसा करते हैं क्योंकि बुमराह एक आक्रामक गेंदबाज हैं और मैच का कोई भी फेज हो, आप उनसे विकेट की ही अपेक्षा करते हो। उन्होंने कहा,अगर आपको किसी मैच को खत्म करना हो, तो आप बुमराह के ही पास जाओगे।
जयवर्धने ने अपनी टीम के पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के जॉस बटलर को चुना है, जो इस समय आईपीएल में तीन शतक लगाकर बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को चुना है। हालांकि वह चाहते हैं कि रिजवान उनके लिए मध्यक्रम में उतरे क्योंकि वह स्पिन को अच्छे तरीके से खेलते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।