मंथरा की भूमिका में हैं विनेश फोगाट : बृजभूषण शरण सिंह Social Media
खेल

मंथरा की भूमिका में हैं विनेश फोगाट : बृजभूषण शरण सिंह

विनेश फोगाट को रामायण की ‘मंथरा’ की संज्ञा देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को कहा कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी की भूमिका थी और विनेश मौजूदा घटनाक्रम में मंथरा बन कर उभरी हैं।

News Agency

गोंडा। अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को रामायण की ‘मंथरा’ की संज्ञा देते हुए भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को कहा कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी की भूमिका थी और विनेश मौजूदा घटनाक्रम में मंथरा बन कर उभरी हैं।आगामी पांच जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना रैली की तैयारियों को लेकर रघुकुल विद्यापीठ गोण्डा में एक सभा को संबोधित करते हुये बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्याभिषेक हो गया होता तो राम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान न बन पाते। उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुये कहा,“ भूपेंद्र हुड्डा एक तथाकथित नाबालिग लड़की को लेकर आये हैं। उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अपना काम करेगी।”

यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे भाजपा नेता ने कहा “ यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या तक कर रहे हैं। इस कानून से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी हैं परेशान हैं। मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी हैं। पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए, जो पैर छूते थे आज उनकी भाषा बदल गई।” भाजपा सांसद ने कहा “ रैली में संतों ने 11 लाख लोगों का आह्वान किया है। अयोध्या में पांच जून को संत बोलेंगे और सब सुनेंगे और दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT