राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल नहीं करने के नियम को लागू करना मुश्किल होगा।
भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नेत्तृव वाली आईसीसी तकनीकी समिति ने कोरोना के खतरे को देखते हुए गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश की थी। समिति ने हालांकि गेंद पर पसीने के इस्तेमाल को इजाजत दी है।
तूफानी गेंदबाज ली का मानना है कि करियर के शुरुआत से ही खिलाड़ी गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल करते हैं और रातों-रात इसका इस्तेमाल नहीं करने की आदत छोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए कठिन होगा। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ''जब आप आठ-नौ साल की उम्र से गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में इस आदत को रातों-रात छोड़ना काफी मुश्किल होगा।"
ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे खेलने वाले ली को उम्मीद है कि यदि इस नियम का उल्लंघन हो जाता है तो आईसीसी खिलाड़ियों पर नरमी बरतेगा। ली ने कहा, ''मेरे ख्याल से आईसीसी इसमें कुछ ढील देगा जैसे नियम का उल्लंघन होने पर चेतावनी दी जाएगी। यह अच्छी पहल है लेकिन मेरे ख्याल से इस नियम को लागू करने में मुश्किल होगी क्योंकि खिलाड़ी हमेशा से इसका इस्तेमाल करते आए हैं।"
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डू प्लेसिस भी ली की बात से सहमत हैं और उनका कहना है कि इस नियम से फील्डरों को भी मुश्किल होगी। उन्होंने कहा, ''फील्डरों के लिए भी इसका पालन करना मुश्किल होगा। जैसा ली ने बताया, मुझे भी स्लिप में गेंद पकड़ने से पहले हाथों पर थूक लगाने की आदत है क्योंकि इससे कैच पकड़ने में आसानी होती है। आप अगर रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को देखें तो वह अक्सर अपने हाथों में थूक लगाते थे।"
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।