ब्रेंडन मैकुलम ने कोलकाता टीम को 'पुनर्जीवित' कर दिया है : हसी Social Media
खेल

ब्रेंडन मैकुलम ने कोलकाता टीम को 'पुनर्जीवित' कर दिया है : हसी

डेविड हसी ने फ़ाइनल में पहुंचने का श्रेय कप्तान इयोन मोर्गन, सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम को दिया।

Author : News Agency

दुबई। जब मई में कोविड-19 के चलते आईपीएल के पहले चरण को रोका गया था तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सात मैच में से दो जीतकर सातवें स्थान पर था। सितंबर में यूएई चरण के आते-आते ऐसा लगा कि टीम की किस्मत पलट गई। एक के बाद एक जीत का सिलसिला बनाते हुए इस टीम ने ना सिर्फ प्ले ऑफ़ में प्रवेश पाया बल्कि सात साल के बाद पहली बार फ़ाइनल में भी दिखेगी। दूसरे क्वालिफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद टीम मेंटॉर डेविड हसी ने इस परिवर्तन का श्रेय कप्तान इयोन मोर्गन, सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम को दिया।

हसी ने कहा, आईपीएल में आई रुकावट से जरूर हमें मदद मिली। लेकिन मोर्गन की कप्तानी भी बेहद अच्छी रही है। उन्होंने चतुराई से बोलिंग में परिवर्तन किए और हमारे जीत का यह काफ़ी बड़ा कारण रहा है। वेंकटेश तो एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह लंबे हैं और मुझे तो लगता है कि वह पूर्व न्यूजीलैंड बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कोच स्टीवन फ़्लेमिंग के क्लोन हैं। मैकुलम ने जो हासिल किया है वो अविश्वसनीय है। हम सातवें स्थान पर थे लेकिन उन्होंने सब कुछ बदल दिया।उन्होंने टीम को पुनर्जीवित कर दिया है। सब में एक नई ऊर्जा आ गई है। सब खुश हैं और चेहरों पर मुस्कान है। वह एक नम्र व्यक्ति हैं और इसका श्रेय नहीं लेंगे पर सच्चाई यही है।

इन तीनों में अय्यर का योगदान सबसे आसानी से आंकड़ों में उतरता है और बुधवार को वह फिर से टीम के नायक रहे। एक कठिन पिच पर उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों पर 55 रन बनाए और एक स्थिर शुभमन गिल के साथ टीम को एक पेचीदा चेज में आगे बनाए रखा। लेकिन हसी ने कहा कि पहली गेंद पर कवर ड्राइव मार कर गिल ने डगआउट में आत्मविश्वास का संचार किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT