कोरोना टेस्ट, चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था हो,T20 विश्वकप रद्द ना हो Social Media
खेल

कोरोना टेस्ट, चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था हो,T20 विश्वकप रद्द ना हो

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिनर ब्रैड हॉग इस वक्त T20 विश्व कप को लेकर अपने बयान के लिए चर्चा में हैं। जानें उन्होंने क्या कुछ कहा...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) इस वक्त T20 विश्व कप को लेकर अपने बयान के लिए चर्चा में है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला T20 विश्वकप रद्द नहीं होना चाहिए। इस समय के अनुसार ही आयोजित करवाने में भलाई है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहां है कि भले ही टीमों को 1 महीने पहले चार्टर्ड फ्लाइट से लाना पड़े या सभी खिलाड़ी अपना कोरोना टेस्ट कराएं, लेकिन यह टूर्नामेंट अवश्य होना चाहिए।

इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच T20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है, लेकिन इस पर कोरोना वायरस महामारी की तलवार लटक रही है, जिसे लेकर ब्रैड हॉग चिंतित है और इस आयोजन को निर्धारित समय पर करवाने को तरजीह दे रहे हैं।

T20 विश्वकप रद्द नहीं होना चाहिए, हल निकालना जरूरी

ब्रैड हॉग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से अपने ब्लॉग द्वारा कहा कि वह टूर्नामेंट को स्थगित या रद्द करने के विचार के खिलाफ है और टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन के लिए आयोजकों को समय रहते कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए। उन्होनें कहा इस तरह की बातें हो रही हैं कि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को रद्द किया जा सकता है, इसका समय बदला जा सकता है, मुझे यह पसंद नहीं है, लेकिन कुछ समस्याएं हैं जिनका हल निकालना जरूरी है।

एक या डेढ़ महीने पहले खिलाड़ियों को लाया जाए ऑस्ट्रेलिया

ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि सभी खिलाड़ी लॉक डाउन के दौर से गुजर रहे हैं और वह विश्व कप T20 की तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्हें एक या डेढ़ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया आना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी का टेस्ट भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद खिलाड़ियों को 2 हफ्ते लॉक डाउन में भी रहना होगा, 2 हफ्ते अलग रहने का समय पूरा होने के बाद उन्हें दोबारा परीक्षण देना होगा और अगर वह परीक्षण में सफल रहते हैं, तो बाहर जाने, तैयारी और ट्रेनिंग के लिए स्वतंत्र इजाजत मिले।

क्रिकेट में सामाजिक दूरी बनाने में दिक्कत नहीं होगी

उन्होंने सामाजिक दूरी के विषय पर कहा कि क्रिकेट में सामाजिक दूरी बनाने में दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि अधिकांश समय खिलाड़ी एक-दूसरे से काफी दूरी बनाकर रखते हैं। एकमात्र समस्या स्लिप में हो सकती है, लेकिन इसके लिए नियम बनाया जा सकता है कि स्लिप में दो खिलाड़ी के बीच 2 मीटर लंबा फासला हो।

ब्रैड हॉग द्वारा यह सारी बातें महज एक सुझाव हैं। अब कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल आयोजन अगर रद्द हो भी रहे हैं, तो यह अच्छी बात है, क्योंकि खेल जान से बढ़कर नहीं है, अब देखना यह है कि आगे T20 विश्व कप पर क्या फैसला आता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT