कोलम्बो। सूर्यकुमार यादव के 50 और कप्तान शिखर धवन के 46 रनों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रविवार को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका को 18.3 ओवर में 126 रन पर निपटा कर 38 रन से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
श्रीलंका की तरफ से चरित असालंका ने 26 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाये जबकि ओपनर आविष्का फर्नांडो ने 23 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 26 रन बनाये। भारत ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और 15 रन के अंतराल में छह विकेट झटके। भुवनेश्वर ने 22 रन पर चार विकेट निकाले जबकि दीपक चाहर ने 24 रन पर दो विकेट लिए । वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या , क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और ओपनर पृथ्वी शॉ मैच की पहली ही गेंद पर दुष्मंत चमीरा का शिकार बन गए। शिखर और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सैमसन 20 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 27 रन बनाकर वाणिनदू हसारंगा की गेंद पर पगबाधा हो गए। शिखर ने फिर सूर्य के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। शिखर को चमिका करुणारत्ने की गेंद पर एशेन बंडारा ने लपका । शिखर ने 36 गेंदों पर 46 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।
एकदिवसीय सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म टी-20 में भी बरकरार रखते हुए अर्धशतक बनाया लेकिन अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद ही वह हसारंगा की गेंद पर स्थान्नापन्न खिलाड़ी रमेश मेंडिस के हाथों लपके गए। सूर्य ने 34 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
आलराउंडर हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों लपके गए। ईशान किशन ने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाकर भारत को 164 तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से चमीरा और हसारंगा ने दो-दों विकेट हासिल किये। श्रीलंका की पारी में चार विकेट हासिल करने वाले भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।