अगली एफटीपी में पांच टेस्ट मैचों की होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी Social Media
खेल

अगली एफटीपी में पांच टेस्ट मैचों की होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

1992 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मई 2023 से अप्रैल 2027 तक चलने वाली आईसीसी की अगली एफटीपी में यह निर्धारित किया गया है।

News Agency

दुबई। 1992 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मई 2023 से अप्रैल 2027 तक चलने वाली आईसीसी की अगली एफटीपी में यह निर्धारित किया गया है। 2018-19 में भारत, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बना था। इसके दो साल बाद, कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम ने गाबा में एक धमाकेदार जीत करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। दोनों मौकों पर चर्चा हुई थी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को पांच मैचों की सीरीज बनाया जाना चाहिए और अब यह सच हो रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले चार सालों में दो ऐसी सीरीज खेलने पर सहमति जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर-जनवरी 2024-25 में पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। इसके बाद साल 2027 की शुरुआत में यह दोनों टीमें भारत में टकराएंगी। यह दोनों ही सीरीज क्रमश: 2023-25 और 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र का हिस्सा होंगी। इसके अलावा भारत को इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की दो टेस्ट सीरीज खेलनी है, घर पर 2024 में और 2025 में इंग्लैंड जाकर। जहां घरेलू सीरीज 2023-25 डब्ल्यूटीसी का हिस्सा होगी, वहीं अगली सीरीज 2025-27 चक्र के अंतर्गत खेली जाएगी।

नई एफटीपी के मसौदे के अनुसार जहां इंग्लैंड को 42 और ऑस्ट्रेलिया को 41 टेस्ट खेलने हैं, वहीं भारत 38 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगा। इसके अलावा बांग्लादेश (34) और न्यूजीलैंड (32) ही वह दो टीमें है जो 30 से अधिक टेस्ट मैच खेलेंगी। मानदंड के अनुसार डब्ल्यूटीसी च्रक की सीरीज, भाग लेने वाली टीमों द्वारा सहमति से निर्धारित की जाती है, जबकि आगामी दो डब्ल्यूटीसी च्रक के लिए सीरीज पर मुहर लगाई जा चुकी है, मैचों की संख्या और तारीखों में समायोजन के लिए जगह है। नतीजतन, आईसीसी, जो एफटीपी को अंतिम रूप देने में देशों की मदद करने के लिए एक सुविधाजनक भूमिका निभाता है, ने एफटीपी के मसौदे में कई सीरीज की पहचान की है, जिन पर इंग्लैंड के बर्मिंघम में 25 और 26 जुलाई को आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के अंत तक अंतिम फैसला लिया जाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT