डेविस कप के लिए बोपन्ना पहुंचे लखनऊ, बुधवार से करेंगे प्रैक्टिस Social Media
खेल

डेविस कप के लिए बोपन्ना पहुंचे लखनऊ, बुधवार से करेंगे प्रैक्टिस

अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल वर्ग के उप-विजेता रहे दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मोरक्को के खिलाफ 16 सितंबर से शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिये मंगलवार शाम लखनऊ पहुंचे।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • डेविस कप के लिए बोपन्ना पहुंचे लखनऊ।

  • रोहन बोपन्ना अमेरिकी ओपन 2023 में पुरुष युगल वर्ग के उप-विजेता थे।

  • डेविस कप 120 वर्षों से अधिक के समृद्ध इतिहास के साथ दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पुरुष टेनिस टीम प्रतियोगिता है।

लखनऊ। अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल वर्ग के उप-विजेता रहे दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मोरक्को के खिलाफ 16 सितंबर से शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिये मंगलवार शाम लखनऊ पहुंचे। बोपन्ना बुधवार दोपहर 12 से तीन बजे के बीच भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में शिरकत करेंगे। इससे पहले मोरक्को की टीम सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में अभ्यास करेगी। दोनो टीमों के खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके है जिन्हे यहां पांच सितारा होटल ताज में ठहराया गया है।

युगल विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज़ 43 वर्षीय बोपन्ना पिछले सप्ताह अमेरिकी ओपन में ग्रैंड स्लैम युगल फाइनल में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने थे। अखिल भारतीय टेनिस संघ (आइटा) अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा, “डेविस कप एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इसने कई महान क्षणों को देखा है। लखनऊ में यह मुकाबला हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। आइटा और सभी टेनिस प्रशंसकों की ओर से हम रोहन बोपन्ना को बधाई देते हैं और हम सभी उन्हें डेविस कप में भारत के लिए आख़िरी बार सर्विस देते हुए देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।”

बोपन्ना के अलावा, छह सदस्यीय भारतीय डेविस कप टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें देश के शीर्ष क्रम के एकल खिलाड़ी सुमित नागल के साथ-साथ शशिकुमार मुकुंद, दिग्विजय प्रताप सिंह, युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन शामिल हैं।

भारतीय डेविस कप टीम के गैर-खिलाड़ी कप्तान और भारतीय ओलंपिक की कार्यकारी समिति के सदस्य राजपाल ने टीम की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “रोहन बोपन्ना बुधवार को टीम की ट्रेनिंग में शामिल होंगे। वह 2002 से भारतीय डेविस कप का हिस्सा रहे हैं और उनकी उपस्थिति टीम में अनुभव का मिश्रण करती है। हमारे पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है, जो अनुभव और युवाओं का शानदार मेल है। हमें अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता पर भरोसा है।”

आइटा के महासचिव अनिल धूपर ने कहा, “यह भारतीय टेनिस प्रेमियों और विशेष रूप से लखनऊ में फैंस के लिए एक एक्शन से भरपूर वीकेंड होने जा रहा है, जिसमें भारतीय सितारों को लाइव एक्शन में देखने का मौक़ा मिलेगा।” ग़ौरतलब है कि डेविस कप 120 वर्षों से अधिक के समृद्ध इतिहास के साथ दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पुरुष टेनिस टीम प्रतियोगिता है। इसमें 135 से अधिक देश हिस्सा लेते हैं। डेविस कप टाई में पांच मैच होते हैं जिनमें चार एकल और एक युगल मैच शामिल है। जो टीम कम से कम तीन मैचों में जीत हासिल करती है, वह टाई की विजेता होती है। यहां जीत से 2024 डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-1 प्ले-ऑफ में भारत की जगह पक्की हो जाएगी। मैच शनिवार दोपहर 12 बजे शुरू होंगे जबकि रविवार को मैच सुबह 11 बजे शुरू होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT