IPL 2023 : कोहली के शतक से आरसीबी की विराट जीत Social Media
खेल

IPL 2023 : कोहली के शतक से आरसीबी की विराट जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की दमदार जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा लिया।

News Agency

हैदराबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (63 गेंदें, 100 रन) के शानदार शतक और फाफ डु प्लेसिस (71) के अर्द्धशतक की बदौलत गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की दमदार जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा लिया। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन (51 गेंद, 104 रन) के शानदार शतक की मदद से आरसीबी के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने यह लक्ष्य चार गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। सनराइजर्स की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए क्लासेन ने हैदराबाद पर अपनी छाप छोड़ते हुए 51 गेंद पर आठ चौकों और छह छक्कों की सहायता से 104 रन बनाए, हालांकि कोहली के सैकड़े के आगे उनका प्रयास बेकार चला गया।

छठा शतक जड़ कोहली ने की गेल की बराबरी :

कोहली ने आईपीएल में अपना छठा शतक बनाते हुए 63 गेंद पर 12 चौके और चार छक्के लगाकर 100 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक शतक जडऩे के मामले में क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली। कोहली और डु प्लेसिस 172 रन की साझेदारी के बाद लक्ष्य से कुछ दूर पहले आउट हो गए, जिसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने विजयी रन जड़कर आरसीबी को बहुमूल्य दो अंक दिलाए।

बेकार गया क्लासेन का जुझारू शतक

इससे पूर्व, सनराइजर्स ने अन्य बल्लेबाजों की असफलता के बावजूद क्लासेन के शतक की मदद से 20 ओवर में 186/5 का स्कोर खड़ा किया। क्लासेन जब बल्लेबाजी करने उतरे तब सनराइजर्स की स्थिति अच्छी नहीं थी। मेजबान टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की, लेकिन पांचवें ओवर में माइकल ब्रेसवेल की बदौलत दो विकेट गंवा दिए। इस बीच, क्लासेन ने अपनी आतिशी पारी में 50 रन का आंकड़ा 24 गेंद पर छुआ। मार्करम के आउट होने के बाद क्लासेन को हैरी ब्रूक का साथ मिल गया और दोनों ने 36 गेंद पर 74 रन की साझेदारी कर डाली। क्लासेन 49 गेंद पर शतक पूरा करने के बाद हर्षल पटेल की छका देने वाली धीमी गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि ब्रूक 19 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT