दुबई। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2021 में एक कठिन समय का सामना किया है। 7.97 की उनकी इकॉनमी दर एक सीजन में उनकी सबसे खराब थी, लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली टी-20 विश्व कप से पहले इसको लेकर चिंता में नहीं दिखे।
आईपीएल के यूएई चरण में, भुवनेश्वर ने छह मैचों में 54 के औसत और 7.04 की इकॉनमी रेट से सिर्फ तीन विकेट लिए। हालांकि, भुवनेश्वर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ छह अक्टूबर को आखिरी ओवर में 12 रनों का बचाव कर लिया था, जहां उनके सामने एबी डीविलियर्स थे। यह तेज गेंदबाज इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम लीग मुक़ाबले में चोट की वजह से नहीं खेल सका था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विराट ने कहा कि भुवनेश्वर ने अपनी पूरी फिटनेस पा ली है और टी-20 विश्व कप में अच्छा करने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।
विराट ने कहा, नहीं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं भुवनेश्वर को लेकर। उनकी इकॉनमी रेट अभी भी शीर्ष पायदान पर है, कुछ ऐसा जिसके लिए वह हमेशा से जाने जाते हैं और उनका अनुभव दबाव में सामने आता है। यदि आप उस मैच को देखें, जो हमने (आरसीबी) सनराइजर्स के खिलाफ खेला था, तो वह निचले क्रम पर डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज को रोकने में कामयाब रहे थे, जो उस जगह पर दुनिया के सबसे बड़े फिनिशरों में से एक हैं।
उन्होंने कहा, जब भी हम खेलते हैं, भुवी मैदान पर क्या अनुभव लाता है, यह बताता है या बोलता है। बस उस जगह पर गेंद करना जहां बल्लेबाज रन नहीं बना पाए, मैदान के क्षेत्र का इस्तेमाल और किस समय किस गेंद को फेंकना है। यहां तक कि तथ्य यह भी है कि वह इतनी अच्छी लेंथ पर लगातार गेंदबाजी कर सकता है, जिससे उनको टी-20 क्रिकेट में दूर रखना आसान नहीं है, खासकर नई गेंद से। मुझे लगता है कि उनको काफ़ी कम आंका गया है और मुझे लगता है कि उनका अनुभव और सटीकता हमेशा टीम के लिए अनमोल रही है।''
विराट ने कहा, वह पूरी तरह से फिट होकर वापस आ गए हैं, जो वास्तव में हमारी टीम के लिए अच्छा है। मुझे यकीन है कि नई गेंद के साथ उनको निश्चित रूप से टूर्नामेंट के माध्यम से सहायता मिलेगी और जो कुछ भी तेज गेंदबाजों के लिए यहां पर मौजूद है, वह उसका लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। भुवी जानते हैं कि उनका अधिकतम उपयोग कैसे किया जाए। इसलिए जैसा कि मैंने कहा उनका अनुभव हमारे लिए अमूल्य होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।