Asian Games : भवानी देवी तलवारबाजी में पदक चूकीं Social Media
खेल

Asian Games : भवानी देवी तलवारबाजी में पदक चूकीं

भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी मंगलवार को महिलाओं की साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ याकी से हारकर एशियाई खेल 2023 में देश के लिए तलवारबाजी में पहला पदक जीतने से चूक गईं।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • 19वें एशियाई खेल 2023।

  • भारत की तलवारबाज भवानी देवी एशियाई खेल 2023 में चीन की शाओ याकी से हारी।

  • भवानी देवी ने अपने पांचों प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पूल में पहला स्थान हासिल किया था।

हांगझोउ। भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी मंगलवार को महिलाओं की साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ याकी से हारकर एशियाई खेल 2023 में देश के लिए तलवारबाजी में पहला पदक जीतने से चूक गईं। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज हांगझोउ डियानज़ी यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भावनी दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी चीन की शाओ से 7-15 से हार गईं।

एशियाई खेलों में पहले मेडल से एक जीत दूर रही ओलंपियन भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में शानदार शुरूआत की। उनकी चीनी प्रतिद्वंद्वी ने हालांकि 3 के मुकाबले 7 टच के जरिये 8-3 की बढत बना ली। दूसरे चरण में भवानी ने चार बार और उसे छुआ लेकिन वह काफी नहीं था। नॉकआउट में 15 टच तक पहले पहुंचने वाला विजयी होता है और शाओ ने दूसरे चरण में आसानी से इस आंकड़े को पा लिया।

इससे पहले भवानी ने अपने पूल में शीर्ष पर रहकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। भवानी देवी ने अपने पांचों प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पूल में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने पहले सिंगापुर की जूलियट जी मिन हेंग को 5-2 से हराया। उसके बाद सउदी अरब की अलहस्ना अलअम्माद को 5-1 से मात दी। उन्होंने कारिना डोसपे को 5-3 से हराने के बाद उजबेकिस्तान की जेनब दायिबेकोवा और बंगलादेश की रूकसाना खातून को 5-1 के अंतर से हराया। भवानी ने प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की टी फोकाउ को 15-9 से हराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT