मुंबई के खिलाफ बेंगलुरू अपने जीत के अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगा  Social Media
खेल

मुंबई के खिलाफ बेंगलुरू अपने जीत के अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगा

बेंगलुरू एफसी गुरुवार को अपने अभियान को आगे बढ़ाने उतरेगी, जब उसका सामना यहां नागोआ ग्राउंड में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के चौथे दौर के मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी से होगा।

News Agency

पणजी। बेंगलुरू एफसी गुरुवार को अपने अभियान को आगे बढ़ाने उतरेगी, जब उसका सामना यहां नागोआ ग्राउंड में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के चौथे दौर के मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी से होगा। दिन के अन्य मुकाबले में एफसी गोवा और हैदराबाद एफसी अपनी-अपनी पिछली हार से उबरने के लिए बेनाउलिम ग्राउंड में आपस में भिड़ेंगे।

बेंगलुरू ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीत करके आरएफडीएल के उद्घाटन संस्करण में सटीक शुरुआत की है। इसके उलट, मुंबई अब तक खेले अपने सभी मैचों में हारी है। जहां ब्लूज मुंबई की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश करेंगे, वहीं आइलैंडर्स को अपने पहले अंक हासिल करने के लिए कोई तरीका खोजना होगा। बेंगलुरू ने एक कड़े मुकाबले में हैदराबाद को हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की थी, जिसमें मोनिरुल मोला ने विजयी गोल दागा था। हालांकि यह विश्वास भरा प्रदर्शन नहीं था क्योंकि हैदराबाद ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाया था, बेंगलुरु के मुख्य कोच नौशाद मूसा की टीम ने लड़ने की भावना और मौकों का अधिकतम लाभ उठाने की क्षमता दिखाई हैं, लेकिन जब आगे बढ़ना आसान नहीं था।

राहुल राजू शानदार फॉर्म में है, इस दुबले स्ट्राइकर ने बेंगलुरू की तरफ से तीनों मैचों में स्कोर किया है। टीम की बैकलाइन मजबूत दिखाई दे रही है, नामग्याल भूटिया और रॉबिन यादव ने खुद का अच्छा दिखाया है। मिडफील्ड में, बेकी ओरम भी प्रभावशाली रहे हैं। शिवशक्ति नारायणन को आखिरी मैच के पहले हाफ में उतारा गया था और यह देखना बाकी है कि क्या मुंबई के मैच के लिए यह फॉरवर्ड फिट है।

दूसरी ओर, मुंबई के पक्ष में अब तक कुछ भी अच्छा होता नजर नहीं आया है क्योंकि वे अपने पिछली मुकाबले में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स से हार गए थे। मिडफील्डर श्रेयस वेटेकर और फुल-बैक ट्वेन फर्नांडीस ने कड़ी मेहनत की और दोनों प्रभावशाली दिखे लेकिन एक इकाई के रूप में मोहन दास की टीम छिन्न-भिन्न नजर आई। उसे बेंगलुरू के खिलाफ अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा। दिन के दूसरे मैच में, गोवा और हैदराबाद जीत की राह पकड़ने की कोशिश करेंगे। गोवा को जमशेदपुर ने 5-1 से रौंदा था जबकि हैदराबाद, बेंगलुरू से हारी थी। दोनों टीमों के समान मैचों से तीन अंक हैं।

गोवा ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन जमशेदपुर के रंगत में आते ही मुकाबला एकतरफा हो गया। कोच डेगी कार्डोजो के पास न केवल अपने लड़कों को मैच के लिए रणनीतिक तौर से तैयार करने का काम होगा, बल्कि हार के बाद मानसिक रूप से मजबूत करना भी होगा। गोवा को मिडफील्ड में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उधर, हैदराबाद ने बेंगलुरू से हार के बावजूद दमखम दिखाते हुए दूसरे हाफ में दबदबा कायम किया था और सी. लालचुंग्नुआ एवं अब्दुल रबीह का अच्छा प्रदर्शन दिखा। बिष्णु बोरदोलोई और मार्क जोथनपुइया के साथ, हैदराबाद के पास एक शक्तिशाली आक्रमक लाइन है और कोच शमील चेम्बकथ को उम्मीद है कि वे गुरुवार को एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT