बेंगलुरू। बेंगलुरू फुटबाल क्लब ने हीरो सुपर कप 2023 के लिए 30 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस स्क्वाड में तीन खिलाड़ियों ने बेंगलुरू एफसी 'बी' टीम से जगह बनायी है, जबकि साइमन ग्रेसन ने अपनी सूचि में पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। ग्रेसन ने कहा, "यह हमारे लिये क्लब की ट्रॉफी कैबिनेट में और एक और ट्रॉफी जोड़ने का अवसर है। हम यहां से एएफसी कप के लिये क्वालीफाई भी कर सकते हैं, इसलिए हम इसके लिये तत्पर हैं। यह टूर्नामेंट आसान नहीं होने वाला है और हमारे खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं।"
टीम के नवागंतुकों में 76वीं संतोष ट्रॉफी जीतने वाली कर्नाटक राज्य टीम के खिलाड़ी, डिफेंडर रॉबिन यादव और मिडफील्डर लालरेमतलुआंगा फनाई शामिल हैं, जबकि युवा प्रतिभा श्रेयस केतकर ने भी टीम में जगह बनाई है। इंडियन सुपर लीग खेलने वाली बेंगलुरु स्क्वाड के डिफेंडर ऐलन कॉस्टा एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो सुपर कप स्क्वाड में नहीं है। ब्लूज़ के साथ कॉस्टा का कार्यकाल पिछले हफ्ते समाप्त हो गया था।
ग्रेसन ने कहा, "हम अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ गये हैं और मैं यह देखकर भी खुश हूं कि कुछ युवाओं ने बी टीम से जगह बनायी है। इन खिलाड़ियों ने टीम बी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और प्रशिक्षण में हमारे साथ कड़ी मेहनत की है। उन्हें टीम में शामिल करने का यह एक अच्छा मौका है। वे इस टूर्नामेंट के दौरान काफी कुछ सीखकर खुद को बेहतर बना सकते हैं।" बेंगलुरु एफसी अपने अभियान की शुरुआत श्रीनिदी डेक्कन एफसी के खिलाफ शनिवार को करेगा। यह मुकाबला ईएमएस कॉर्पोरेशन स्टेडियम में शनिवार को शाम पांच बजे खेला जायेगा।
बेंगलुरु एफसी स्क्वाड :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमृत गोप, लारा शर्मा, शैरन पडाटिल
डिफेंडर : संदेश झिंगन, पराग श्रीवास, एलेक्जेंडर जोवानोविक, नोरेम रोशन सिंह, प्रबीर दास, नामग्याल भूटिया, वुंगगायम मुइरांग, रॉबिन यादव, बिस्वा दार्जी
मिडफ़ील्डर : ब्रूनो सिल्वा, जयेश राणे, सुरेश सिंह वांगजाम, जावी हर्नांडेज़, रोहित कुमार, पाब्लो पेरेज़, आशीष झा, फनाई लालरेमट्लुआंगा, थोई सिंह, दमितफांग लिंगदोह, श्रेयस केतकर
स्ट्राइकर : सुनील छेत्री, शिवशक्ति नारायणन, रॉय कृष्णा, हरमनप्रीत सिंह, लियोन ऑगस्टाइन, उदंता सिंह।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।